गुजरात: चुनावी भाषण दे रहे हार्दिक पटेल को नौजवान ने मंच पर चढ़कर थप्पड़ मारा

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2019 11:36 AM2019-04-19T11:36:55+5:302019-04-19T11:36:55+5:30

एक दिन पहले ही गुरुवार को बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंकने का भी मामला सामने आया था।

lok sabha election 2019 gujarat man slapped gujarat hardik patel during election campaign | गुजरात: चुनावी भाषण दे रहे हार्दिक पटेल को नौजवान ने मंच पर चढ़कर थप्पड़ मारा

हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात के सुरेंद्र नदर में चुनावी भाषण के दौरान हार्दिक पटेल के शख्स ने मारा थप्पड़पिछले ही महीने कांग्रेस में शामिल हुए थे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल

पाटिदार नेता और हाल में कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को शुक्रवार सुबह चुनावी सभा में एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना गुजरात के सुरेंद्र नगर के चुनावी सभा में हुई। हार्दिक पटेल के समर्थकों ने हालांकि इस दौरान उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने बीच- बचाव करते हुए आरोपी युवक को भीड़ से बचाया। इस घटना के बाद पटेल ने बीजेपी पर उन्हें जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। हार्दिक पटेल ने कहा, 'बीजेपी चाही है कि मुझे मार दिया जाए। मुझ पर बीजेपी हमला करा रही है।' 


हार्दिक पटेल हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे और उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि, 2015 में गुजरात के विसपुर दंगा मामले में दोषी ठहराये जाने के कारण उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। हार्दिक ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी थी पर कोर्ट ने इस पर तत्काल सुनवाई से इनकार दिया था। हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुए थे और इसके बाद पार्टी के टिकट पर जामनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी।

बहरहाल, एक दिन पहले ही गुरुवार को बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंकने का भी मामला सामने आया था। घटना के समय बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और जीवीएल नरसिम्हा राव मीडिया को संबोधित कर रहे थे। जिस समय यह घटना हुई उस समय राव कांग्रेस पर साध्वी प्रज्ञा सहित हिंदू कार्यकर्ताओं पर ‘झूठे मामले’ दर्ज करवा कर हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगा रहे थे। जूता फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कानपुर के शक्ति भार्गव के रूप में हुई है।

Web Title: lok sabha election 2019 gujarat man slapped gujarat hardik patel during election campaign