कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया समेत 10 नजरबंद, सिर्फ मतदान करने की छूट

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 5, 2019 04:36 PM2019-05-05T16:36:55+5:302019-05-05T16:36:55+5:30

कौशांबी लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीटें बाबागंज और कुंडा आती हैं। कुंडा से राजा भैया विधायक हैं और यहां उनका खासा प्रभाव माना जाता है। यही वजह है कि इस बार राजा भैया ने शैलेंद्र कुमार के रूप में अपना प्रत्याशी यहां से उतारा है। जबकि बीजेपी ने मौजूदा सांसद विनोद कुमार सोनकर को मैदान फिर से मौका दिया है।

lok sabha election 2019 Election Commission orders to keep Raja Bhaiya under house arrest on May 6. | कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया समेत 10 नजरबंद, सिर्फ मतदान करने की छूट

यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया के खिलाफ यह एक्शन 6 मई को प्रतापगढ़ में होने जा रहे पांचवें चरण के मतदान के तहत लिया गया है। 

Highlightsकुंडा से राजा भैया विधायक हैं और यहां उनका खासा प्रभाव माना जाता है। कौशांबी लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है> इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीटें बाबागंज और कुंडा आती हैं। 

प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत 10 लोगों को जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण से ऐन पहले रविवार को नजरबंद करने के आदेश दे दिये।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। राजा भैया को क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान नजरबंद रखा जाएगा।

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि प्रतापगढ़ से सटे कौशाम्बी लोकसभा सीट पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राजा भैया और बाबागंज सीट से विधायक विनोद सरोज समेत 10 लोगों को सोमवार को नजरबंद कर दिया गया है। इन लोगों को सिर्फ मतदान करने की छूट दी गयी है।

कौशाम्बी में सोमवार को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र में प्रतापगढ़ के दो विधानसभा क्षेत्र कुंडा और बाबागंज भी आते हैं। बाहुबली छवि वाले राजा भैया कुंडा से विधायक हैं। वह प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री भी रह चुके हैं। यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया के खिलाफ यह एक्शन 6 मई को प्रतापगढ़ में होने जा रहे पांचवें चरण के मतदान के तहत लिया गया है। एक नेता के रूप में राजा भैया की छवि बाहुबली की मानी जाती है।

राजा भैया के अलावा 10 प्रभावशाली लोगों को नजरबंद करने का फैसला किया गया है। राजा भैया के साथ-साथ बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलशन यादव, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पर भी यह एक्शन लिया गया है। ये सभी नेता सिर्फ वोट देने बूथ तक जाएंगे। राजा भैया समेत कुंडा के आठ प्रभावशाली लोगों से अशांति फैलने की आशंका के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है।

दरअसल, कौशांबी लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीटें बाबागंज और कुंडा आती हैं। कुंडा से राजा भैया विधायक हैं और यहां उनका खासा प्रभाव माना जाता है। यही वजह है कि इस बार राजा भैया ने शैलेंद्र कुमार के रूप में अपना प्रत्याशी यहां से उतारा है। जबकि बीजेपी ने मौजूदा सांसद विनोद कुमार सोनकर को मैदान फिर से मौका दिया है। दूसरी तरफ सपा-बसपा गठबंधन में यह सीट सपा के खाते में गई है और पार्टी ने इंद्रजीत सरोज को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, इंद्रजीत सरोज पहले बसपा में ही थे। कांग्रेस ने गिरीश चंद्र पासी को टिकट दिया है।

 

Web Title: lok sabha election 2019 Election Commission orders to keep Raja Bhaiya under house arrest on May 6.