कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कसा तंज, कहा- 2024 के चुनाव से पहले केजी में एडमिशन ले ही लेंगी

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 3, 2019 02:32 PM2019-05-03T14:32:19+5:302019-05-03T14:32:19+5:30

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि स्मृति ईरानी जी 2014 में बीए पास थी, 2019 के चुनाव में बारहवीं पास हो गई। मुझे लगता है 2024 के चुनाव से पहले केजी (kg) क्लास में एडमिशन ले ही लेंगी।''

lok sabha election 2019 congress leader navjot singh sidhu attack cabinet minister smriti irani. | कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कसा तंज, कहा- 2024 के चुनाव से पहले केजी में एडमिशन ले ही लेंगी

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर स्मृति ईरानी पर तंज कसा।

Highlightsकांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के डिग्री को लेकर उनपर हमला बोला है।नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को एक चुनावी रैली में कहा कि पीएम मोदी लोगों को बांट रहे हैं।

लोकसभा चुनाव में चुनावी सरगर्मियां तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के डिग्री को लेकर उनपर हमला बोला है। सिद्धू ने ट्वीट कर स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा है कि 2024 के चुनाव से पहले स्मृति ईरानी केजी क्लास में एडमिशन ले लेंगी। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि स्मृति ईरानी जी 2014 में बीए पास थी, 2019 के चुनाव में बारहवीं पास हो गई। मुझे लगता है 2024 के चुनाव से पहले केजी (kg) क्लास में एडमिशन ले ही लेंगी।''

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री पर उस वक्त विवाद शुरू हुआ, जब 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान दिए गए हलफनामे में स्मृति ईरानी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता बताते हुए कहा था कि उन्होंने 1996 में डीयू से पत्राचार में बीए पूरा किया था। वहीं उसके बाद के हलफनामों में वह  12वीं पास अपनी शैक्षणिक योग्यता बताई थी।




केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चुनावी हलफनामे में घोषणा, कॉलेज की डिग्री पूरी नहीं हुई

अपने हलफनामे में स्मृति ईरानी  ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (पत्राचार) से 'बैचलर ऑफ कॉमर्स पार्ट-1.' इस कोर्स कोर्स का वर्ष उन्होंने 1994 लिखा है। इसका अर्थ है कि उन्होंने इस साल यह डिग्री कोर्स शुरू किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया। उन्होंने कोष्टक में लिखा है कि 'तीन साल की डिग्री कोर्स अपूर्ण।'  हलफनामे के अनुसार ईरानी ने 1991 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की, 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की, इससे पहले साल 2014 में अमेठी सीट से पहली बार चुनाव लड़ने के दौरान स्मृति ईरानी ने हलफनामे में लिखा था कि 1994 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (पत्राचार) से बैचलर ऑफ कॉमर्स पार्ट-1 किया।

सिद्धू ने गुरुवार को बोला पीएम मोदी पर हमला

नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को एक चुनावी रैली में कहा कि पीएम मोदी लोगों को बांट रहे हैं। मंदिर मस्जिद की बात कर रहे हैं। मैं कहता हूं ना मंदिर की बात हो ना मस्जिद की बात हो जनता भूखी है पहले निवालों की बात हो। औरत के सम्मान की बात हो, गंगा साफ़ होने की बात हो, नौजवान के रोज़गार की बात हो, लोगों के पेट खाली है और तुम योगा कर रहे हो। नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा था, '' मेक इन इंडिया की बात करते है मोदी जी, सरदार पटेल का पुतला चीन से लाया, राफेल फ़्रांस से, बुलेट ट्रेन जापान से तो भारत की जनता से क्या काम करवाओंगे मोदी जी क्या पकोड़े तलवाओगे।'' उन्होंने कहा, '' मोदी इतिहास में केवल दो योजनाओं के लिए जाने जाएंगे एक पकोड़े योजना और भगोड़ा योजना।''

Web Title: lok sabha election 2019 congress leader navjot singh sidhu attack cabinet minister smriti irani.