लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता अहमद पटेल का दावा- मोदी 23 मई को बन जाएंगे एक्स-प्राइम मिनिस्टर

By भाषा | Published: April 16, 2019 03:42 PM2019-04-16T15:42:47+5:302019-04-16T15:42:47+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात से राज्यसभा सांसद पटेल ने विश्वास जताया कि कांग्रेस गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से ‘‘12 से 15’’ सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

lok sabha election 2019: congress leader ahmed patel claims, Modi to be built on 23rd May, X-Prime Minister | लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता अहमद पटेल का दावा- मोदी 23 मई को बन जाएंगे एक्स-प्राइम मिनिस्टर

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता अहमद पटेल का दावा- मोदी 23 मई को बन जाएंगे एक्स-प्राइम मिनिस्टर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने यहां कहा कि 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की जायेगी तब नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जायेंगे। पटेल ने कहा कि लोग सत्तारूढ़ भाजपा की नीतियों से ‘‘त्रस्त’’ हैं और इसे लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। 

गुजरात से राज्यसभा सांसद पटेल ने विश्वास जताया कि कांग्रेस गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से ‘‘12 से 15’’ सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सोमवार को यहां एक निजी समारोह में भाग ले रहे पटेल ने कहा, ‘‘लोग सत्तारूढ़ पार्टी की नीतियों से परेशान हैं लेकिन भाजपा एक अच्छी तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है। 

बहरहाल, लोग इस बार गुमराह होने वाले नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे तब नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जायेंगे।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का ‘‘महागठबंधन’’ आम चुनाव जीतने के बाद अपना प्रधानमंत्री पद का चेहरा चुनेगा। पटेल ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रवाद और आतंकवाद के मुद्दे उठाने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को इन मुद्दों पर कांग्रेस को सलाह देने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। भाजपा को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हमें शिक्षा देने की जरूरत नहीं है। भाजपा आतंकवाद में राजनीति देख सकती है।’’ 

Web Title: lok sabha election 2019: congress leader ahmed patel claims, Modi to be built on 23rd May, X-Prime Minister



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Gujarat Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/gujarat.