बीजेपी ने पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए 11 लाख कार्यकर्ताओं को दी स्पेशल ट्रेनिंग, वोटरों को लुभाने के बताए गए तरीके

By पल्लवी कुमारी | Published: April 26, 2019 04:39 PM2019-04-26T16:39:47+5:302019-04-26T16:39:47+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से  26 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पीएम मोदी वाराणसी से दोबारा चुनावी मैदान में हैं।

Lok sabha election 2019 BJP has trained 11 lakh workers to campaign for Pm Modi | बीजेपी ने पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए 11 लाख कार्यकर्ताओं को दी स्पेशल ट्रेनिंग, वोटरों को लुभाने के बताए गए तरीके

बीजेपी ने पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के लिए 11 लाख कार्यकर्ताओं को दी स्पेशल ट्रेनिंग, वोटरों को लुभाने के बताए गए तरीके

Highlightsबीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के बारे में भी ट्रेनिंग दिया गया है। कार्यकर्ताओं को यह भी बताया गया है कि उन्हें समाज के वंचित वर्ग तक कैसे पहुंचना है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में विजयी बनाने के लिए 11 लाख कार्यकर्ताओं को स्पेशल ट्रेनिंग दी है। बीजेपी पार्टी के महासचिव पी मुरलीधर राव ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी। बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से लेकर मीडिया मैनेजमेंट तक के बारे में ट्रेन्ड किया है।

महासचिव पी मुरलीधर राव का कहना है कि पीएम मोदी के चुनावी कैम्पेन को लेकर बीजेपी पार्टी किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। ये स्पेशल ट्रेनिंग पाए कार्यकर्ता लोगों को मोदी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में वोटरों से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी देने का काम करेंगे।

पी. मुरलीधर राव में कहा कि पार्टी अर्थव्यवस्था लेकर लोगों के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर फोकस कर रही है। इसमें राष्ट्र गौरव लेकर पहचान की राजनीति भी शामिल है। राव ने कहा, किसी अन्य दल के पास इस तरह की ताकत नहीं है," जो कार्यबल को प्रशिक्षित करने के काम करे। हमारे कार्यकर्ता को हम वैचारिक रूप से भी प्रेरित करना चाहते हैं। 

राव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के बारे में भी ट्रेनिंग दिया गया है। कार्यकर्ताओं को यह भी बताया गया है कि उन्हें समाज के वंचित वर्ग तक कैसे पहुंचना है। इसके साथ ही देश के पत्रकारों के कैसे संबंध बनाने हैं ये भी बताया गया है। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से  26 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। वाराणसी में दाह संस्कार करने वालों के प्रमुख जगदीश चौधरी शुक्रवार को शहर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन के प्रस्तावकों में शामिल थे। चौधरी को 'डोम राजा' भी कहा जाता है। इसके अलावा पीएम मोदी के प्रस्तावक में दो महिलाएं भी शामिल थीं। पीएम मोदी वाराणसी से दोबारा चुनावी मैदान में हैं। 

Web Title: Lok sabha election 2019 BJP has trained 11 lakh workers to campaign for Pm Modi