लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी नतीजे आने से पहले नवीन पटनायक की पार्टी ने दिए एनडीए के साथ जाने के संकेत

By विकास कुमार | Published: May 20, 2019 07:45 PM2019-05-20T19:45:58+5:302019-05-20T19:55:18+5:30

एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी ओडिशा में इस बार 10 से 14 सीटें जीत सकती है. फोनी तूफ़ान के वक्त पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तारीफ की थी. इसके पहले बीजेपी और बीजद ने चुनावी सरगर्मी के बीच भी एक-दूसरे पर तीखे शब्दबाण चलाने से परहेज किया था

LOK SABHA ELECTION 2019: BJD spokesperson says will part of NDA government if bjp wins | लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी नतीजे आने से पहले नवीन पटनायक की पार्टी ने दिए एनडीए के साथ जाने के संकेत

लोकसभा चुनाव 2019: चुनावी नतीजे आने से पहले नवीन पटनायक की पार्टी ने दिए एनडीए के साथ जाने के संकेत

Highlightsएग्जिट पोल के अधिकाँश नतीजे एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं.एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी ओडिशा में इस बार 10 से 14 सीटें जीत सकती है.

एग्जिट पोल में एनडीए सरकार के पूर्ण बहुमत से सरकार बनने की परिस्थितियों के बीच बीजद ने भाजपा के साथ केंद्र में सरकार का हिस्सा होने का संकेत दिया है. पार्टी के प्रवक्ता अमर पटनायक ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक अगर केंद्र में एनडीए की सरकार बनती है तो बीजू जनता दल केंद्र में सरकार का हिस्सा बन सकती है. 

एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी ओडिशा में इस बार 10 से 14 सीटें जीत सकती है. फोनी तूफ़ान के वक्त पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तारीफ की थी. इसके पहले बीजेपी और बीजद ने चुनावी सरगर्मी के बीच भी एक-दूसरे पर तीखे शब्दबाण चलाने से परहेज किया था जिसे दोनों पार्टियों द्वारा एक दूसरे के प्रति जेस्चर के रूप में देखा गया था. 

एग्जिट पोल के अधिकाँश नतीजे एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं. वहीं, विपक्ष ने इसे खारिज किया है. ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू की आज दिल्ली में मुलाकात हुई है जिसे 23 मई के नतीजे के पहले की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों के आने के बाद बीजेपी के नेता अपनी जीत को लेकर निश्चिन्त दिख रहे हैं. 



 

अगर एनडीए 23 मई को पूर्ण बहुमत से चुकती है तो उसे नवीन पटनायक के रूप में एक साथी मिल सकता है जो उसे सत्ता तक पहुंचाने में मदद करेगी. 
 

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: BJD spokesperson says will part of NDA government if bjp wins