असम: करीमगंज में 116 साल के महमूद अली डालेंगे अपना वोट, युवाओं से भी की ये खास अपील

By एएनआई | Published: April 17, 2019 04:12 PM2019-04-17T16:12:06+5:302019-04-17T16:13:06+5:30

असम के करीमगंज में 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के वोट में सबसे 116 साल के एक बुजुर्ग वोटर भी हिस्सा लेंगे।

lok sabha election 2019 Assam: 116 year old to cast his vote in Karimganj | असम: करीमगंज में 116 साल के महमूद अली डालेंगे अपना वोट, युवाओं से भी की ये खास अपील

महमूद अली (फाइल फोटो)

Highlightsमहमूद अली 116 साल के हैं और एक स्वतंत्रता सेनानी भी रहे हैंअसम में दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को हैलोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किये जाएंगे

असम के करीमगंज में 18 अप्रैल (गुरुवार) को जब लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का वोट डाला जाएगा तो एक खास नजारा भी दुनिया को देखने को मिलेगा। इस चरण में होने वाले मतदान में 116 साल के एक बुजुर्ग महमूद अली भी अपना वोट डालेंगे। महमूद अली स्वतंत्रता सेनानी भी रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसाक महमूद अली ने बताया कि वह वोट करने जरूर जाएंगे। वह युवा वोटरों से भी यह अपील करते है की वे अपना वोट जरूर डालें। अली ने आगे कहा, 'इस देश में बहुत सारी चीजें बदली हैं और कई चीजों का अभी बदलना बाकी है। इसलिए वोट जरूर करें। आजादी के बाद कई सालों तक हमारे देश में भूखमरी थी, जिसकी वजह से कई लोगों की जानें भी गई है। आज के इस लोकतंत्र ने परिस्थितियों को पूरी बदल दिया है। अब पहले की तरह भूखमरी और गरीबी से लोग मरते नहीं है।'

बता दे कि 14 लोकसभा सीटों के लिए देश में 7 चरणों में चुनाव होने हैं। इसमें असम में ही तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं। असम में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं। पहले चरण के चुनाव 11अप्रैल को हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव क्रमश: 18 और 23 अप्रैल को होंगे। लोकसभा चुनावों का परिणाम 23 मई को घोषित किया जाएगा।

Web Title: lok sabha election 2019 Assam: 116 year old to cast his vote in Karimganj



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Assam Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/assam.