लोकसभा चुनावः भाजपा प्रत्याशी सनी देओल 53 करोड़ के कर्जदार, कुल संपत्ति 87 करोड़,  26 लाख रुपये कैश, एक फिल्म से लेते हैं 8 करोड़

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 29, 2019 05:35 PM2019-04-29T17:35:23+5:302019-04-29T17:35:23+5:30

सनी देओल की मां हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं। हेमा मालिनी ने चुनावी हलफनामे में करीब 249 करोड़ (दो अरब 49 करोड़) रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसमें उनके पास करीब 114 करोड़ रुपये और पति धर्मेंद्र के पास 135 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पांच सालों में हेमा के पास करीब 72 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ी है।

lok sabha election 2019 Actor and BJP candidate Sunny Deol, whose real name is Ajay Singh Deol, filed his nomination papers from the Gurdaspur Lok Sabha seat in Punjab. Deol has declared assets worth over Rs. 81.47 crore. | लोकसभा चुनावः भाजपा प्रत्याशी सनी देओल 53 करोड़ के कर्जदार, कुल संपत्ति 87 करोड़,  26 लाख रुपये कैश, एक फिल्म से लेते हैं 8 करोड़

खास बात ये है कि सनी देओल के पास अपनी मां हेमा मालिनी के मुकाबले काफी कम संपत्ति है।

Highlightsचुनावी हलफनामे की मुताबिक सनी देओल के ऊपर किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही कभी उन्हें किसी मामले में कोई सजा मिली है।सनी देओल के पास कुल 21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। सनी देओल की पत्नी के पास किसी भी तरह की अचल संपत्ति नहीं है।सनी देओल के पास करीब 60 करोड़ की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास करीब 6 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।

भाजपा ने पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेता सनी देओल को अपना प्रत्याशी बनाया है। सोमवार (29 अप्रैल ) को सनी देओल ने नामांकन दाखिल किया। सनी देओल की संपत्ति को लेकर काफी दिलचस्प जानकारी आई है।

अपने चुनावी हलफनामे में सनी देओल ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के पास 87 करोड़ की कुल संपत्ति है, जबकि वह 53 करोड़ के कर्जदार है। खास बात ये है कि उनके पास अपनी मां हेमा मालिनी के मुकाबले काफी कम संपत्ति है।

हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र के पास 247 करोड़ की कुल दौलत है। वहीं यह बात भी किसी छिपी नहीं है कि वह एक फिल्म से ही 8 करोड़ कमा लेते हैं। बावजूद इसके वह कर्जवान हैं।


सनी देओल और उनकी पत्नी के पास 87 करोड़ की संपत्ति

चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक सनी देओल का पूरा नाम अजय सिंह धमेंद्र देओल है। सनी देओल और उनकी पत्नी के पास कुल 87 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि दोनों पति पत्नी पर करीब 53 करोड़ रुपये का कर्ज है।सनी देओल और उनकी पत्नी ने बैंक से करीब 51 करोड़ रुपये कर्ज लिया हुआ है।

वहीं दोनों पति-पत्नी पर करीब 2.5 करोड़ रुपये का सरकारी कर्ज भी बकाया है। सनी देओल के ऊपर एक करोड़ 7 लाख रुपये का जीएसटी भी बकाया है।

66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है सनी के पास

हलफनामे के मुताबिक सनी देओल के पास करीब 60 करोड़ की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास करीब 6 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। सनी देओल ने बताया है कि उनके पास 26 लाख रुपये कैश हैं और उनकी पत्नी के पास 16 लाख रुपये कैश हैं। सनी देओल के बैंक अकाउंट में करीब 9 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में करीब 19 लाख रुपये जमा हैं।

सनी देओल के पास कुल 21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। सनी देओल की पत्नी के पास किसी भी तरह की अचल संपत्ति नहीं है।

हलफनामे की मुताबिक सनी पर कोई आपराधिक मामला नहीं

चुनावी हलफनामे की मुताबिक सनी देओल के ऊपर किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही कभी उन्हें किसी मामले में कोई सजा मिली है। सनी देओल ने साल 1977-78 में बर्मिंघम से एक्टिंग में डिप्लोमा किया है।

मां हेमा मालिनी के पास है 114 करोड़ रुपये

सनी देओल की मां हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं। बीजेपी ने इस सीट पर फिर से उन्हें टिकट दिया है। हेमा मालिनी ने चुनावी हलफनामे में करीब 249 करोड़ (दो अरब 49 करोड़) रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसमें उनके पास करीब 114 करोड़ रुपये और पति धर्मेंद्र के पास 135 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पांच सालों में हेमा के पास करीब 72 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ी है।

Web Title: lok sabha election 2019 Actor and BJP candidate Sunny Deol, whose real name is Ajay Singh Deol, filed his nomination papers from the Gurdaspur Lok Sabha seat in Punjab. Deol has declared assets worth over Rs. 81.47 crore.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab. Know more about Gurdaspur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab/gurdaspur/