लोकसभा चुनाव: दिल्ली में गठबंधन को लेकर अब भी संशय, आप का इनकार पर कांग्रेस में चर्चा जारी

By भाषा | Published: April 11, 2019 07:50 AM2019-04-11T07:50:05+5:302019-04-11T07:50:05+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली.

lok sabha election 2019 aap denies any alliance with congress in delhi | लोकसभा चुनाव: दिल्ली में गठबंधन को लेकर अब भी संशय, आप का इनकार पर कांग्रेस में चर्चा जारी

आप-कांग्रेस में होगा गठबंधन!

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बनी असमंजस की स्थिति बुधवार को और गहरा गई जब 'आप' ने तालमेल की संभावना को खारिज कर दिया, लेकिन कांग्रेस की तरफ से फिलहाल खुलकर कुछ नहीं कहा गया है. दअरसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित से मुलाकात की. 

सूत्रों के मुताबिक यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली. इस बैठक में आप के साथ गठबंधन के संभावित उम्मीदवारों पर भी बातचीत हुई. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'दोनों की मुलाकात में सभी सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. फिलहाल यही कहा जा सकता है कि गठबंधन की संभावना बहुत कम है.' 

दूसरी तरफ, आप नेता संजय सिंह ने कहा, 'क्या ऐसा कारण है कि कांग्रेस हर वह कदम उठा रही है जिससे भाजपा को फायदा हो? ऐसी कौन सी डील हो गई है?' उन्होंने दावा किया, 'जिन जगहों पर विपक्ष मजबूती से लड़ रहा है वहां भी कांग्रेस लड़ने चली जा रही है. ये मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ताकत नहीं लगा रहे हैं.' सिंह ने कहा, 'अगर एकसाथ लड़ते तो भाजपा को रोका जा सकता था. जो कुछ हो रहा है वह समझौता नहीं है. एकतरफा समझौता नहीं हो सकता.'

Web Title: lok sabha election 2019 aap denies any alliance with congress in delhi