आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर दो वोटर आईडी रखने का लगाया आरोप, शिकायत की दर्ज

By भाषा | Published: April 26, 2019 04:41 PM2019-04-26T16:41:42+5:302019-04-26T16:41:42+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: क्रिकेट से सियासत में आए गंभीर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और पूर्वी दिल्ली से मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी उम्मीदवारों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

lok sabha election 2019: Aam Aadmi Party accuses bjp east candidate Gautam Gambhir of placing two voters | आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर दो वोटर आईडी रखने का लगाया आरोप, शिकायत की दर्ज

आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर दो वोटर आईडी रखने का लगाया आरोप, शिकायत की दर्ज

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है और आप ने उनके खिलाफ इस मामले में तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की है। 

पूर्वी दिल्ली से आप की उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि यह आपराधिक मामला है और गंभीर को तत्काल अयोग्य करार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस मामले में गंभीर के खिलाफ तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।’’ 

आतिशी ने आरोप लगाया कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं और उन्हें इस अपराध के लिए एक साल तक की कैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है। क्रिकेट से राजनीति में आये गंभीर की तरफ से इस मामले में अभी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

दिल्ली से सबसे अमीर उम्मीदवार हैं गौतम गंभीर

लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी उम्मीदवारों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार हैं और उनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये मूल्य की है। क्रिकेट से सियासत में आए गंभीर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और पूर्वी दिल्ली से मैदान में हैं।

 

Web Title: lok sabha election 2019: Aam Aadmi Party accuses bjp east candidate Gautam Gambhir of placing two voters