देहरादून में सप्ताहांत पर लॉकडाउन के आदेश

By भाषा | Updated: November 25, 2020 20:31 IST2020-11-25T20:31:24+5:302020-11-25T20:31:24+5:30

Lockdown orders on weekends in Dehradun | देहरादून में सप्ताहांत पर लॉकडाउन के आदेश

देहरादून में सप्ताहांत पर लॉकडाउन के आदेश

देहरादून, 25 नवंबर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देहरादून जिले में इस हफ्ते से हर रविवार लॉकडाउन लागू रहेगा।

देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां इस संबंध में जारी अपने एक आदेश में जिले में रविवार को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने तथा व्यस्त बाजारों में सेनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ।

देहरादून जिले में पहले भी सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू था लेकिन त्योहारी सीजन में इसे अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया था।

आदेश के मुताबिक दवाई, फल, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप और रसोई गैस एजेंसियों आदि जरूरी दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें जिले में रविवार को बंद रहेंगी ।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले कुछ सप्ताह से बढ़ रही है और इनमें से सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में ही सामने आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown orders on weekends in Dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे