India Lockdown: घर में अकेले रह रहे लोगों को हर घंटे सेल्फी भेजने का निर्देश, ‘‘क्वारंटाइन स्विच’’ नाम का मोबाइल एप्लिकेशन जारी

By भाषा | Published: March 31, 2020 08:27 PM2020-03-31T20:27:18+5:302020-03-31T20:27:18+5:30

इसके जरिए घरों में पृथक सेवा में रह रहे कोरोना वायरस के संदिग्धों और मरीजों को अपनी सेल्फी भेजने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने आदेशों के उल्लंघन करने पर इन पृथक लोगों को सामूहिक पृथक केंद्रों में भेजने की चेतावनी दी है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कर्नाटक के चिकित्सीय शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने घर में पृथक रह रहे सभी लोगों को हर घंटे सेल्फी भेजने का निर्देश दिया।

Lockdown Directive send selfie people living alone home mobile application named "Quarantine Switch" released | India Lockdown: घर में अकेले रह रहे लोगों को हर घंटे सेल्फी भेजने का निर्देश, ‘‘क्वारंटाइन स्विच’’ नाम का मोबाइल एप्लिकेशन जारी

गुमराह करने के लिए गलत सेल्फी भेजने वालों के साथ भी यह किया जाएगा।

Highlightsक्वारंटाइन वाच के जरिए भेजी जाने वाली सेल्फी में मरीज कहां है बताने के लिए जीएसपी सूचक होंगे। सेल्फी भेजने में असफल रहते हैं तो उन्हें सरकारी सामूहिक पृथक केंद्र में भेज दिया जाएगा।

बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार के राजस्व विभाग ने पृथक सेवा में रखे गए लोगों पर निगरानी रखने के लिए ‘‘क्वारंटाइन स्विच’’ नाम का मोबाइल एप्लिकेशन जारी किया है।

इसके जरिए घरों में पृथक सेवा में रह रहे कोरोना वायरस के संदिग्धों और मरीजों को अपनी सेल्फी भेजने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने आदेशों के उल्लंघन करने पर इन पृथक लोगों को सामूहिक पृथक केंद्रों में भेजने की चेतावनी दी है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कर्नाटक के चिकित्सीय शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने घर में पृथक रह रहे सभी लोगों को हर घंटे सेल्फी भेजने का निर्देश दिया।

क्वारंटाइन वाच के जरिए भेजी जाने वाली सेल्फी में मरीज कहां है बताने के लिए जीएसपी सूचक होंगे। मंत्री ने एक बयान में कहा, “अगर घर में पृथक रह रहे लोग हर घंटे(रात 10 बजे से सुबह सात बजे तक सोने का समय छोड़कर) सेल्फी भेजने में असफल रहते हैं तो उन्हें सरकारी सामूहिक पृथक केंद्र में भेज दिया जाएगा।”

गुमराह करने के लिए गलत सेल्फी भेजने वालों के साथ भी यह किया जाएगा। घर में पृथक रह रहे लोगों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतें मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। 

Web Title: Lockdown Directive send selfie people living alone home mobile application named "Quarantine Switch" released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे