तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दो हजार से कम नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: November 15, 2020 21:53 IST2020-11-15T21:53:01+5:302020-11-15T21:53:01+5:30

Less than two thousand new cases of Kovid-19 were reported in Tamil Nadu for the third consecutive day. | तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दो हजार से कम नये मामले सामने आये

तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दो हजार से कम नये मामले सामने आये

चेन्नई, 15 नवम्बर तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,819 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.58 लाख हो गई। वहीं 12 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,478 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दी।

तमिलनाडु में एक दिन में सामने आने वाले कोविड-19 के नये मामले दो हजार से कम हो गए हैं। गत 13 नवम्बर को जहां 1,939 नये मामले सामने आये थे वहीं 14 नवम्बर को 1,912 नये मामले सामने आये थे।

इस बीच ठीक होने वालों की संख्या नये मामलों से अधिक है क्योंकि 2,520 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 7.30 लाख हो गई।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,441 है।

रविवार को 64,213 नमूनों की जांच की गई जिससे अभी तक जांचे गए नमूनों की संख्या बढ़कर 1.07 करोड़ हो गई।

चेन्नई में कोविड-19 के 502 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.08 लाख हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less than two thousand new cases of Kovid-19 were reported in Tamil Nadu for the third consecutive day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे