‘गौरी अम्मा’ ने 101वां जन्मदिन मनाया, केरल की पहली विधानसभा की एक मात्र जीवित सदस्य

By भाषा | Updated: June 21, 2019 20:27 IST2019-06-21T20:27:47+5:302019-06-21T20:27:47+5:30

उन्हें प्यार से लोग ‘गौरी अम्मा’ कहते हैं। राज्य की सियासत की "लौह महिला" के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन और विपक्ष में कांग्रेस के नेता रमेश चेन्नीथला सहित कई मंत्री मौजूद रहे।

Legendary Communist leader KR Gowri Amma turns 100 | ‘गौरी अम्मा’ ने 101वां जन्मदिन मनाया, केरल की पहली विधानसभा की एक मात्र जीवित सदस्य

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरी के जीवन को आधुनिक केरल के इतिहास से अलग नहीं किया जा सकता।

Highlightsगौरी ने राज्य के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक इतिहास पर प्रभाव डाला है। कम्युनिस्ट नेता ईएम शंकरन नंबूदरीपाद सरकार में गौरी राजस्व मंत्री रही।चिरपरिचित सफेद रंग की साड़ी पहने गौरी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को एक ओर करते हुए मुस्कुराते हुए सभी का स्वागत किया।

विख्यात मार्क्सवादी नेता और केरल की पहली विधानसभा की एक मात्र जीवित सदस्य के आर गौरी ने शुक्रवार को अपना 101वां जन्मदिन मनाया। गौरी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लगभग सभी दलों के नेता उनके आवास पर पहुंचे।

उन्हें प्यार से लोग ‘गौरी अम्मा’ कहते हैं। राज्य की सियासत की "लौह महिला" के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन और विपक्ष में कांग्रेस के नेता रमेश चेन्नीथला सहित कई मंत्री मौजूद रहे।

चिरपरिचित सफेद रंग की साड़ी पहने गौरी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को एक ओर करते हुए मुस्कुराते हुए सभी का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरी के जीवन को आधुनिक केरल के इतिहास से अलग नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि गौरी ने राज्य के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक इतिहास पर प्रभाव डाला है। कम्युनिस्ट नेता ईएम शंकरन नंबूदरीपाद सरकार में गौरी राजस्व मंत्री रही। 

Web Title: Legendary Communist leader KR Gowri Amma turns 100

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे