कानून मंत्रालय ने उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों के स्थानांतरण की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 16, 2021 22:17 IST2021-11-16T22:17:41+5:302021-11-16T22:17:41+5:30

Law Ministry announces transfer of two High Court judges | कानून मंत्रालय ने उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों के स्थानांतरण की घोषणा की

कानून मंत्रालय ने उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों के स्थानांतरण की घोषणा की

नयी दिल्ली, 16 नवंबर न्यायमूर्ति मुनीश्वरनाथ भंडारी को मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मद्रास उच्च न्यायालय और राजस्थान उच्च न्यायालय से न्यायमूर्ति सतीश कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया। कानून मंत्रालय के एक बयान से यह जानकारी मिली।

कानून मंत्रालय ने एक बयान में दो न्यायिक अधिकारियों और एक वकील को कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किए जाने की भी घोषणा की गयी।

दो न्यायाधीशों का स्थानांतरण और तीन नए अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा हाल में की गई सिफारिशों पर आधारित है। अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर दो साल के लिए नियुक्त किया जाता है जिसके बाद उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Law Ministry announces transfer of two High Court judges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे