लालू यादव की बेटी बोलीं- 'पापा को कुछ हुआ तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे', सीबीआई की पूछताछ से जताई नाराजगी

By शिवेंद्र राय | Published: March 7, 2023 02:53 PM2023-03-07T14:53:59+5:302023-03-07T14:55:10+5:30

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, "पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा।"

Lalu Yadav daughter Rohini said If something happens to father will shake Delhi expressed displeasure over CBI inquiry | लालू यादव की बेटी बोलीं- 'पापा को कुछ हुआ तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे', सीबीआई की पूछताछ से जताई नाराजगी

लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ से भड़की रोहिणी आचार्य

Highlightsलालू यादव से सीबीआई की पूछताछ से भड़की रोहिणी आचार्यकहा- अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही हैरोहिणी आचार्य ने ही दी थी लालू यादव को अपनी किडनी

नई दिल्ली: मंगलवार, 7 मार्च को सुबह सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू प्रसाद से पूछताछ के लिए पहुंची। इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ की थी। सीबीआई के मीसा भारती के घर पहुंच कर लालू यादव से पूछतछ की खबर पर उन्हें  किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गई हैं। 

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, "पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है।  यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।"

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई ने लालू यादव को नोटिस जारी किया था। सीबीआई की टीम राजद सुप्रीमो से जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूछताछ कर रही है। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार (6 मार्च) को लालू यादव की पत्‍नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से 5 घंटे पूछताछ की थी।

दरअसल, नौकरी के बदले जमीन (लैंड फॉर जॉब) मामले में सीबीआई पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। दिल्ली की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों सहित अन्य आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भी जारी किया है।

अधिकारियों के अनुसार जांच एजेंसी ने कथित घोटाले की जांच खुली रखी है और मामले में आगे की जांच के तहत लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर ‘ग्रुप-डी’ की नौकरी दिए जाने से संबंधित है।

Web Title: Lalu Yadav daughter Rohini said If something happens to father will shake Delhi expressed displeasure over CBI inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे