लालू प्रसाद यादव के शरीर में अभी भी संक्रमण बरकरार, शुगर लेवल बढ़ा 

By एस पी सिन्हा | Published: September 3, 2018 05:09 AM2018-09-03T05:09:56+5:302018-09-03T05:09:56+5:30

लालू प्रसाद यादव का आज को कलर डॉप्लर ईको कार्डियोग्राफी होगा। साथ ही साथ ईसीजी भी कराया जाएगा। आज लालू प्रसाद यादव की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रिम्स के वरीय चिकित्सक उमेश प्रसाद ने कहा कि ब्लड का टोटल काउंट बढ़ने से पता चलता है कि उनके शरीर में इंफेक्शन हैं, वहीं उनका शुगर लेवल बढ़ा है।

Lalu Prasad Yadav medical test report in rims and sugar levels rise | लालू प्रसाद यादव के शरीर में अभी भी संक्रमण बरकरार, शुगर लेवल बढ़ा 

लालू प्रसाद यादव के शरीर में अभी भी संक्रमण बरकरार, शुगर लेवल बढ़ा 

रांची, 03 सितंबरः संयुक्त बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के शरीर में अभी भी संक्रमण बरकरार है। लालू प्रसाद यादव का इलाज रिम्स के कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी विंग में चल रहा है। रविवार को लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य की अद्यतन जानकारी दी। 

लालू प्रसाद यादव का आज को कलर डॉप्लर ईको कार्डियोग्राफी होगा। साथ ही साथ ईसीजी भी कराया जाएगा। आज लालू प्रसाद यादव की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रिम्स के वरीय चिकित्सक उमेश प्रसाद ने कहा कि ब्लड का टोटल काउंट बढ़ने से पता चलता है कि उनके शरीर में इंफेक्शन हैं, वहीं उनका शुगर लेवल बढ़ा है। टीएलसी 12,600 पाया गया है, जो सामान्य से ज्यादा है। ऐसे में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कुछ दवाएं बढ़ाई हैं। 

रिपोर्ट की मानें तो उनका क्रिएटिनिन 1.4 है। वहीं शुगर लेवल भी सामान्य से बढ़ा हुआ आया है। डॉ. उमेश प्रसाद के आग्रह पर सर्जरी विभाग से डॉ आरजी बाखला व कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. प्रकाश कुमार भी लालू प्रसाद यदव को देखने आये। इसके बाद डॉ. उमेश प्रसाद, डॉ डीके झा व डॉ. जी मिंज ने दवाओं पर विचार-विमर्श किया। डॉ. आरजी बाखला ने घाव सूखने के लिए कुछ दवा बढ़ई है। 

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव के फिस्टुला का ऑपरेशन एशियन हार्ट सेंटर में किया गया है। ऑपरेशन का घाव अभी भरा नहीं है। डॉक्टरों का मानना है कि घाव नहीं सूखने कारण अभी शरीर में संक्रमण का लेवल बढ़ा हुआ है। हालांकि रिम्स के डॉक्टर एशियन हार्ट सेंटर के डॉक्टर से भी सलाह ले रहे हैं। इधर, लालू प्रसाद यादव का शुगर लेवल अभी अनियंत्रित है। खाली पेट (फास्टिंग) शुगर लेवल 135 व खाने के बाद (पीपी) 196 मिला है। यह दोनों लेवल सामान्य मानक से बढ़ा हुआ है। तीन महीने का डायबिटीज लेवल एचबीवनसी 7.7 आया है। यानी शुगर का लेवल लगातार अनियंत्रित है।

Web Title: Lalu Prasad Yadav medical test report in rims and sugar levels rise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे