अस्पताल में भर्ती लालू यादव को इस वजह से सता रहा है भय, कमरे से नहीं निकल रहे हैं बाहर

By एस पी सिन्हा | Published: March 18, 2019 04:48 PM2019-03-18T16:48:33+5:302019-03-18T16:59:06+5:30

रिम्स के जिस पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव भर्ती हैं, उसी वार्ड में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्री स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं.

lalu prasad yadav feared due to swine flu in rims | अस्पताल में भर्ती लालू यादव को इस वजह से सता रहा है भय, कमरे से नहीं निकल रहे हैं बाहर

अस्पताल में भर्ती लालू यादव को इस वजह से सता रहा है भय, कमरे से नहीं निकल रहे हैं बाहर

रांची के रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव डरे हुए हैं और कमरे से बाहर नही निकल रहे हैं. दरअसल, लालू को स्वाइन फ्लू का डर सता रहा है. इस डर की वजह से उन्होंने घूमना-टहलना भी बंद कर दिया है. रविवार से हीं वह अपने कमरे में ही पूरा दिन बंद रह रहे हैं, न बाहर निकले और न ही धूप का मजा लिया.

यहां बता दें कि रिम्स के जिस पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव भर्ती हैं, उसी वार्ड में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्री स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. शनिवार रात को उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. ऐसे में लालू प्रसाद यादव को संक्रमित होने का डर सता रहा है. 

सूत्रों की मानें तो डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव को एहतियात बरतते हुए कमरे में ही रहने को कहा है. डॉक्टर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, जिससे लालू प्रसाद यादव स्वाइन फ्लू की चपेट में आ जाए. 

इस बीच उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी और नर्सिंग स्टाफ भी स्वाइन फ्लू के मरीज के पेइंग वार्ड में आने से भयभीत हैं. सभी मास्क लगाकर काम कर रहे हैं. हालांकि बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री की हालत स्थिर है. उनको जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

Web Title: lalu prasad yadav feared due to swine flu in rims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे