"लालू जी किडनी ट्रांसप्लांट के बाद थोड़ा 'सठिया' गये हैं", जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 4, 2023 08:11 AM2023-09-04T08:11:55+5:302023-09-04T08:15:36+5:30

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जब से सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण हुआ है वो "थोड़े पागल" हो गए हैं।

"Lalu ji has become a bit 'stubborn' after kidney transplant", said JDU MLA Gopal Mandal | "लालू जी किडनी ट्रांसप्लांट के बाद थोड़ा 'सठिया' गये हैं", जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsजदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा किलालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सठिया गये हैंजदयू विधायक मंडल ने यह बात इसलिए कही है क्योंकि लालू यादव ने राहुल को संभावित पीएम कहा थागोपाल मंडल ने कहा कि जब कोई व्यक्ति बूढ़ा हो जाता है तो वह थोड़ा पागल हो ही जाता है

भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अगले संभावित प्रधानमंत्री के रूप में नामित करने के बयान पर अब महागठबंधन के साथी दल जनता दल यूनाइटेड के विधायक ने उनपर जबरदस्त हमला बोला है।

जी हां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधायक ने लालू प्रसाद यादव द्वारा राहुल गांधी को सभावित प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किये जाने को लेकर बेहद कड़ी आलोचना की है।

जनता दल-यूनाइटेड विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जब से सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण हुआ है वो "थोड़े पागल" हो गए हैं।

जेडीयू विधायक मंडल ने कहा, ''लालू प्रसाद यादव का जब से किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, वह थोड़ा पागल हो गए हैं।"

इसके साथ ही गोपाल मंडल ने अपने नेता नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की सत्ता से भाजपा को हटाने के लिए सारी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम किया है।

उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के बैनर तले लोगों को एकजुट किया है। उन्होंने कड़ी मेहनत की और सभी विपक्षी दलों को भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ काम करने के लिए एक साथ लेकर आये। कोई भी सिर्फ इसलिए पीएम नहीं बन जाता क्योंकि कोई उसके बारे में कह दे कि वो प्रधानमंत्री बन सकता है..."

विधायक मंडल ने आगे कहा कि सिर्फ इसलिए कि राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू यादव ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता दिया है, इसका यह कतई मतलब नहीं है कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं की लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और हम सभी लोगों के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन सिर्फ इसलिए कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी का नाम ले लिया है, इसका यह मतलब नहीं है कि वह प्रधानमंत्री बन जाएंगे।''

मीडिया के सामने लालू के मसखरे वाले बयान का उदाहरण देते हुए जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा, "विपक्ष की पटना की बैठक में लालू जी ने सबके सामने राहुल गांधी से शादी करने को कहा था और उन्होंने यह भी कहा था कि वो दूल्हा बने राहुल गांधी की बारात में जाना चाहते है।"

उन्होंने लालू के उस बयान का हवाला देते हुए कहा, "जब कोई व्यक्ति बूढ़ा हो जाता है तो वह थोड़ा पागल हो ही जाता है।" जदयू विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अभी बहुत समय बचा है।

गोपाल मंडल ने कहा, "अभी चुनाव में समय है। कोई नहीं बता सकता की कौन प्रधानमंत्री बनेगा। मान लीजिए नीतीश कुमार या केजरीवाल पर भी सहमति हो सकती है और लोगों को उन्हें स्वीकार करना होगा।"

Web Title: "Lalu ji has become a bit 'stubborn' after kidney transplant", said JDU MLA Gopal Mandal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे