केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- उनकी जन्म कुंडली में वह नहीं लिखा है जो उनकी चाहत है

By एस पी सिन्हा | Published: August 11, 2024 02:47 PM2024-08-11T14:47:46+5:302024-08-11T14:47:46+5:30

राजद अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई बैठक पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं।

Lallan Singh takes a dig at Tejashwi Yadav, says that what he wants is not written in his kundli | केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- उनकी जन्म कुंडली में वह नहीं लिखा है जो उनकी चाहत है

केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- उनकी जन्म कुंडली में वह नहीं लिखा है जो उनकी चाहत है

पटना: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक किए जाने को लेकर सियासत गर्मा गई है। राजद अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई बैठक पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं। ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो सपना देख रहे हैं वह सिर्फ सपना ही रहेगा। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ केंद्र में और बिहार में सरकार चल रही है। 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव ही पकाते रह जाएंगे। उनकी जन्म कुंडली में वह नहीं लिखा है जो उनकी चाहत है। इसलिए उनकी बातों का कोई महत्व नहीं रह जाता है। इसलिए हम उनकी बातों को अधिक ध्यान नहीं देते हैं। उनका अपना काम है करते रहें। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अल्पसंख्यकों का हर तरीके से विकास हो रहा है। दुर्भाग्य है तेजस्वी यादव के पिताजी लालू यादव और राबड़ी देवी बिहार में वर्षों तक शासन करते हैं, लेकिन 15 वर्षों में इन लोगों ने केवल उनका वोट लेने का काम किया। 

उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार की गद्दी संभाली तब से अल्पसंख्यक समाज का हर तरीके से विकास किया, इसलिए तेजस्वी यादव अब आपके झांसे में बिहार के अल्पसंख्यक समाज नहीं आने वाले हैं। बता दें कि अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा को रोकने के लिए हमने हाथ मिलाया, लेकिन चाचा ने दोबारा धोखा दे दिया। उन्होंने बिहार के वोटरों को ठगा है। 

तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश चाचा सामने रहेंगे तो राजद मजबूत होगी। नीतीश जी अगर बिहार के मुख्यमंत्री रहे तो आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद को चार गुना सीट मिलेगी। वहीं, अल्पसंख्यकों (मुसलमानों) को लेकर तेजस्वी ने कहा था कि आप साथ दें और आपकी भागीदारी मैं तय करूंगा। अल्पसंख्यकों को उचित भागीदारी मिलेगी।

Web Title: Lallan Singh takes a dig at Tejashwi Yadav, says that what he wants is not written in his kundli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे