जज के स्टेनों के घर से लाखों रुपये की चोरी

By भाषा | Updated: November 8, 2021 20:49 IST2021-11-08T20:49:09+5:302021-11-08T20:49:09+5:30

Lakhs of rupees stolen from Judge's Stanes house | जज के स्टेनों के घर से लाखों रुपये की चोरी

जज के स्टेनों के घर से लाखों रुपये की चोरी

हापुड़ (उत्तर प्रदेश), आठ अक्टूबर जिले के देहात थाना क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी में चोरों ने एक जज के स्टेनो के घर से लाखों रुपये कीमत का सामान चुरा लिया।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, सभी दीपावली मनाने गए हुए थे।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।

पुलिस ने बताया कि वैशाली कालोनी में रहने वाले सुनील कुमार जिले की एक अदालत में स्टेनो के पद पर तैनात हैं। वह दीवाली मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ सोनभद्र गए थे। जिस कारण मकान पर ताला लगा हुआ था।

उन्होंने बताया कि रविवार को गांव से लौटने पर उन्होंने मकान के ताले टूटे हुए देखे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakhs of rupees stolen from Judge's Stanes house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे