कुंभ में तीसरे शाही स्नान के दौरान जुटेंगे लाखों लोग, सीएम तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं से कोविड दिशानिर्देशों के पालन की अपील की

By भाषा | Published: April 14, 2021 07:50 AM2021-04-14T07:50:18+5:302021-04-14T07:52:42+5:30

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले में तृतीय शाही स्नान के दौरान साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है।

Lakhs of people will gather during the third royal bath in Kumbh, CM Tirath Singh Rawat appealed to the devotees to follow the Kovid guidelines | कुंभ में तीसरे शाही स्नान के दौरान जुटेंगे लाखों लोग, सीएम तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं से कोविड दिशानिर्देशों के पालन की अपील की

कुंभ में तीसरे शाही स्नान के दौरान जुटेंगे लाखों लोग, सीएम तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं से कोविड दिशानिर्देशों के पालन की अपील की

Highlightsकुंभ में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर अखाड़े के स्नान का समय पहले से निर्धारित कर दिया गया है।इसके साथ ही अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से स्नान की व्यवस्था की गई है।

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ में बुधवार को मेष संक्रांति और बैसाखी के पर्व पर होने वाले महाकुंभ के तृतीय शाही स्नान पर सभी श्रद्धालुओं से कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री रावत ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाकुंभ के प्रथम और द्वितीय शाही स्नान का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है । उन्होंने उम्मीद जताई कि भगवान बदरी विशाल, बाबा केदार और गंगा मैया के आशीर्वाद से अगला शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले में तृतीय शाही स्नान के दौरान साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है । उन्होंने कहा कि कुंभ में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर अखाड़े के स्नान का समय पहले से निर्धारित कर दिया गया है।

इसके साथ ही अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से स्नान की व्यवस्था की गई है। सभी सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, मेडिकल स्टाफ आदि अपना कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने तृतीय शाही स्नान के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि कोविड को लेकर भारत सरकार द्वारा तय दिशानिर्देशों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज भी करते रहें।  

Web Title: Lakhs of people will gather during the third royal bath in Kumbh, CM Tirath Singh Rawat appealed to the devotees to follow the Kovid guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे