लखीमपुर घटना : भाजपा से जुड़े दो लोगों और चालक के परिजनों को भी 45 लाख रुपये का मुआवजा
By भाषा | Updated: October 8, 2021 21:25 IST2021-10-08T21:25:28+5:302021-10-08T21:25:28+5:30

लखीमपुर घटना : भाजपा से जुड़े दो लोगों और चालक के परिजनों को भी 45 लाख रुपये का मुआवजा
लखीमपुर खीरी (उप्र), आठ अक्टूबर लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गये चार किसानों समेत जिन आठ लोगों के परिजनों को सरकार 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है उनके में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के चालक और भाजपा से जुड़े दो लोग भी शामिल हैं।
सरकार की ओर से स्थानीय पत्रकार समेत चार किसानों को पहले ही बराबर-बराबर धनराशि दी जा चुकी थी। लखीमपुर खीरी सदर विधायक योगेश वर्मा ने भाजपा नेता शुभम मिश्रा और हरिओम मिश्रा (चालक) के परिजनों को गत दिवस 45-45 लाख रुपये का चेक सौंपा। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय तहसीलदार ने एक अन्य मृतक व भाजपा से संबंधित श्याम सुंदर के परिजनों को भी 45 लाख रुपये का चेक सौंपा है।
राज्य सरकार ने शुरू में चार (किसानों) के परिवारों के लिए 45 लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की थी लेकिन बाद में स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों को भी 45 लाख रुपये की समान राशि मिली। निघासन तहसील के उप जिलाधिकारी ओपी गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों के साथ दो दिन पहले पत्रकार के परिवार को चेक सौंपे थे।
धन प्राप्त करने की पुष्टि करने वाले तीनों मृतकों के रिश्तेदार और चेक सौंपते हुए विधायक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने सभी आठ मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि दे दी है।
मृतक किसानों में दलजीत सिंह और गुरविंदर सिंह बहराइच जिले के रहने वाले थे जबकि लवप्रीत सिंह और नछत्तर सिंह लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले थे।
गौरतलब है कि पिछले रविवार (तीन अक्टूबर) को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि इन किसानों को वाहन से टक्कर मारी गयी थी।
इस मामले में दर्ज एफआईआर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष का नाम भी है। उन्हें शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया था लेकिन अभी तक वह पेश नहीं हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।