सड़क हादसे को देखने एकत्रित भीड़ को लखीमपुर खीरी में ट्रक ने रौंदा, शनिवार की इस घटना में अबतक 6 लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 29, 2023 11:07 AM2023-01-29T11:07:30+5:302023-01-29T11:22:40+5:30

अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक पनगी खुर्द गांव निवासी रोहित कुमार (17) ने शनिवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

lakhimpur accident Death toll rises to six as truck rams into people standing on roadside | सड़क हादसे को देखने एकत्रित भीड़ को लखीमपुर खीरी में ट्रक ने रौंदा, शनिवार की इस घटना में अबतक 6 लोगों की मौत

सड़क हादसे को देखने एकत्रित भीड़ को लखीमपुर खीरी में ट्रक ने रौंदा, शनिवार की इस घटना में अबतक 6 लोगों की मौत

Highlightsहादसा खीरी-बहराइच राजमार्ग पर शनिवार रात हुआ।तेज रफ्तार से ट्रक चला रहे एक चालक ने वाहन पर संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी भीड़ को कुचल दिया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

लखीमपुर खीरी, 29 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पनगी खुर्द गांव में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर छह पर पहुंच गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि खीरी-बहराइच राजमार्ग पर शनिवार रात तेज रफ्तार से ट्रक चला रहे एक चालक ने वाहन पर संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी भीड़ को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक पनगी खुर्द गांव निवासी रोहित कुमार (17) ने शनिवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे मौजूद भीड़ में अधिकांश पनगी खुर्द गांव के रहने वाले लोग शामिल थे, जो एक कार और स्कूटी के बीच मामूली टक्कर के बाद वहां एकत्रित हुए थे।

खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मौके पर मारे गए लोगों की पहचान करण कुमार (14), पारस (85), रिजवान (16), करुणेश वर्मा (35) और वीरेंद्र कुमार वर्मा (50) के रूप में की गई है। सिंह ने कहा कि घायलों में रोहित कुमार, जगत पाल और अर्चना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इनमें से रोहित की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

Web Title: lakhimpur accident Death toll rises to six as truck rams into people standing on roadside

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे