कोविड टीकाकरण : दिल्ली में हर घर दस्तक अभियान शुरू

By भाषा | Updated: November 12, 2021 15:44 IST2021-11-12T15:44:27+5:302021-11-12T15:44:27+5:30

Kovid vaccination: Har Ghar Dastak campaign started in Delhi | कोविड टीकाकरण : दिल्ली में हर घर दस्तक अभियान शुरू

कोविड टीकाकरण : दिल्ली में हर घर दस्तक अभियान शुरू

नयी दिल्ली,12 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में जिन लोगों ने कोविड-19 की अब तक पहली खुराक नहीं ली है और जिनकी दूसरी खुराक बाकी है, उनका घर-घर जाकर टीकाकरण करने का अभियान यहां शुक्रवार को शुरू हो गया।

केंद्र सरकार ने हाल में एक महीने तक चलने वाले हर घर दस्तक अभियान की शुरूआत की थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक पोस्टर के मुताबिक, अभियान 12 से 27 नवंबर तक चलेगा।

पोस्टर के मुताबिक, सभी केंद्रों पर जाकर पहली और दूसरी खुराक लेने की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए कोई पूर्व पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी।

चलने-फिरने में असमर्थ लोग, नजदीक के टीकाकरण केंद्र जा सकने में अक्षम लोग दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं, जो पोस्टर में साझा किये गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में आज की तारीख तक कोविड टीके की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें 77 लाख से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccination: Har Ghar Dastak campaign started in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे