कोविड-19 ‘सुपर स्प्रेडर’ : सूरत नगर निगम ने ग्रीन, व्हाइट कार्ड योजना की शुरुआत की
By भाषा | Updated: May 30, 2021 20:39 IST2021-05-30T20:39:04+5:302021-05-30T20:39:04+5:30

कोविड-19 ‘सुपर स्प्रेडर’ : सूरत नगर निगम ने ग्रीन, व्हाइट कार्ड योजना की शुरुआत की
सूरत, 30 मई गुजरात के सूरत नगर निगम ने किराना दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों, चालकों आदि के लिए ‘ग्रीन स्वास्थ्य कार्ड’ की शुरुआत की है ताकि उनके संपर्क में आने वाले लोगों को पता चल सके कि उन्होंने कोविड-19 से प्रतिरक्षण के लिए टीके की एक या दोनों खुराक लगवा रखी हैं।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन श्रेणी के लोग काम के दौरान बड़ी संख्या में अन्य लोगों के संपर्क में आते हैं और ‘संभावित सुपर स्प्रेडर’ (बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलाने वाले) हो सकते हैं, इस वजह से सूरत नगर निगम ने रंग आधारित स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत की है।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ग्रीन स्वास्थ्य कार्ड ग्राहकों को बताएगा कि इस श्रेणी के कर्मियों से संक्रमण होने का खतरा नहीं है।’’
उप नगर आयुक्त आशीष नाइक ने कहा कि जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है या कोविड-19 जांच भी नहीं कराई है, उन्हें श्वेत स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा।
नाइक ने कहा कि इस श्रेणी के लोगों को सप्ताह में एक बार जांच करानी होगी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें काम करने की अनुमति दी जाएगी।
नाइक ने कहा, ‘‘ग्रीन स्वास्थ्य कार्ड धारकों को अब हर सप्ताह कोविड-19 जांच कराने की जरूरत नहीं होगी। पहले ही 89 हजार श्वेत कार्ड और 10 हजार ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।