कोविड-19 : सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण के फैसले पर शिवसेना सांसद ने केंद्र का आभार जताया

By भाषा | Updated: April 20, 2021 12:13 IST2021-04-20T12:13:31+5:302021-04-20T12:13:31+5:30

Kovid-19: Shiv Sena MP thanked Center for Vaccination for All Adults | कोविड-19 : सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण के फैसले पर शिवसेना सांसद ने केंद्र का आभार जताया

कोविड-19 : सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण के फैसले पर शिवसेना सांसद ने केंद्र का आभार जताया

मुंबई, 20 अप्रैल शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड रोधी टीका लगाए जाने की अनुमति देने के फैसले पर केंद्र सरकार का आभार जताया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 25 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग एक मई से टीका लगवा सकेंगे।

राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कहा कि महाराष्ट्र सरकार की मांग ‘गैर-राजनीतिक’ थी।

उन्होंने कहा कि ठाकरे और अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इसी तरह का अनुरोध किया है।

चतुर्वेदी ने लिखा, ‘‘अनावश्यक राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक गैर-राजनीतिक अनुरोध किया गया था और मैं आभार व्यक्त करती हूं कि सरकार ने टीकाकरण की पात्रता आयु कम करके 18 साल करने का फैसला किया है।’’

सोमवार को केंद्र की घोषणा के बाद ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र में इस संबंध में उचित योजना बनाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य को समय पर टीकों की खुराक मिल जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Shiv Sena MP thanked Center for Vaccination for All Adults

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे