कोविड-19 : बोकारो से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर मध्य प्रदेश पहुंची

By भाषा | Updated: April 28, 2021 16:48 IST2021-04-28T16:48:55+5:302021-04-28T16:48:55+5:30

Kovid-19: 'Oxygen Express' from Bokaro arrives in Madhya Pradesh carrying 64 metric tons of oxygen | कोविड-19 : बोकारो से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर मध्य प्रदेश पहुंची

कोविड-19 : बोकारो से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर मध्य प्रदेश पहुंची

भोपाल, 28 अप्रैल रेलवे द्वारा झारखंड के बोकारो से चिकित्सीय ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये चलाई गयी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ मध्य प्रदेश के जबलपुर और सागर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हुए बुधवार को भोपाल के निकट मंडीदीप पहुंच गयी है।

यह जानकारी मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि इस ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ से छह टैंकरों में करीब 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मध्य प्रदेश के जबलपुर, सागर एवं मंडीदीप के लिए लाई गई है। उन्होंने कहा कि इन छह टैंकरों में से सागर को तीन टैंकर ऑक्सीजन दिये गये हैं, जबकि जबलपुर को एक और मंडीदीप को दो टैंकर ऑक्सीजन मिले हैं।

अधिकारी ने बताया कि यह ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाएगी, जिससे मरीजों को जीवन रक्षा में सहायता प्राप्त होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 'Oxygen Express' from Bokaro arrives in Madhya Pradesh carrying 64 metric tons of oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे