कोविड-19: मेघालय में एक दिन में सर्वाधिक 1,183 नए मामले सामने आए, 10 और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:14 IST2021-05-20T19:14:32+5:302021-05-20T19:14:32+5:30

Kovid-19: Meghalaya has 1,183 new cases in a day, 10 more deaths | कोविड-19: मेघालय में एक दिन में सर्वाधिक 1,183 नए मामले सामने आए, 10 और लोगों की मौत

कोविड-19: मेघालय में एक दिन में सर्वाधिक 1,183 नए मामले सामने आए, 10 और लोगों की मौत

शिलॉन्ग, 20 मई मेघालय में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,183 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,927 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि कोविड-19 से 10 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही राज्य में अब तक 389 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,477 है ।

अधिकारी ने बताया कि कम से कम 464 और लोग स्वस्थ हो गए थे और इसी के साथ अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,061 हो गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 5.19 लाख नमूनों की जांच की गयी है।

वार ने बताया कि राज्य में अब तक 4.33 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है जिनमें से 83,000 लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Meghalaya has 1,183 new cases in a day, 10 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे