कोविड-19: ममता ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से अधिकतम टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा
By भाषा | Updated: February 16, 2021 18:59 IST2021-02-16T18:59:06+5:302021-02-16T18:59:06+5:30

कोविड-19: ममता ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से अधिकतम टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा
कोलकाता, 16 फरवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार के उन सभी कर्मचारियों के लिए अधिकतम टीकाकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाए जो कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भी हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार में उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व किया। इन कर्मचारियों में डॉक्टरों के अलावा अलन्य स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी और शिक्षक शामिल हैं।
ममता ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल सरकार में उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने कोविड के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया... मुझे पश्चिम बंगाल सरकार के अपने सभी सहयोगियों की चिंता है और मैंने व्यक्तिगत रूप से राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से अनुरोध किया है कि उनके लिए अधिकतम टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।