कोविड-19 मरीज के परिजनों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी एवं दो स्वास्थ्यकर्मी घायल

By भाषा | Updated: April 11, 2021 22:43 IST2021-04-11T22:43:22+5:302021-04-11T22:43:22+5:30

Kovid-19 family members attacked, three policemen and two health workers injured | कोविड-19 मरीज के परिजनों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी एवं दो स्वास्थ्यकर्मी घायल

कोविड-19 मरीज के परिजनों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी एवं दो स्वास्थ्यकर्मी घायल

खंडवा (मप्र), 11 अप्रैल कोविड-19 संक्रमित पाये गये 20 वर्षीय एक व्यक्ति को रविवार को उसके घर से अस्पताल ले जाने आये स्वास्थ्यकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों पर उसके रिश्तेदारों ने हमला कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी एवं दो स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गये।

यह घटना रविवार दोपहर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में हुई।

खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया, ‘‘ग्राम बंजारी में पहले स्वास्थ्य टीम पर संक्रमित युवक परिवार द्वारा हमला किया गया। बाद में इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो उस पर भी पथराव किया गया।’’

इसी बीच, छैगांवमाखन थाना प्रभारी जी कनेल ने बताया, ‘‘पथराव एवं हमले के कारण उपनिरीक्षक शिवराम पाटीदार, आरक्षक आकाश, उपनिरीक्षक आरडी यादव घायल हुए हैं। इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारी पूर्वा कुशवाह और सुनीता सूर्यवंशी को भी चोट आई है।’’

उन्होंने कहा कि पूर्वा कुशवाह की शिकायत पर इस मारपीट को लेकर पांच से

अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

चिकित्सा अधिकारी पूर्वा कुशवाह ने बताया कि ललित कुनबी (20) का शुक्रवार को नमूना लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है, उसके बाद वह और स्वास्थ्यकर्मी सुनीता सूर्यवंशी रविवार दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच में बंजारी गांव पहुंचे।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ललित के संक्रमित होने की जानकारी दी और उसे साथ जिला अस्पताल ले जाने के लिये कहा तो परिजन यह कहकर बचाव करते रहे कि पीड़ित की मां आशा कार्यकर्ता है, अत: घर में ही पृथक-वास करके अच्छा कर लेंगे, फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

कुशवाह ने बताया कि परिजनों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया,तब वे जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचना दी। उनके अनुसार उन्होंने पुलिस पर भी पथराव किया गया।

इसी बीच, इस घटना का एक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में डाल दिया। इसमें कोरोना पीड़ित परिवार पर पुलिस डंडे बरसाती नजर आ रही है।

क्षेत्रीय भाजपा विधायक राम दांगोरे ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि इस वीडियो के आने के बाद छैगांवमाखन थाना प्रभारी जी कनेल एवं आरक्षक आकाश को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे करेंगे।

सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाये गये युवक को घर में ही पृथक-वास किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 family members attacked, three policemen and two health workers injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे