कोविड-19 संकट : यूएई, लक्जमबर्ग, कुवैत से पहुंची चिकित्सा सहायता

By भाषा | Published: May 11, 2021 06:34 PM2021-05-11T18:34:34+5:302021-05-11T18:34:34+5:30

Kovid-19 crisis: Medical aid arrived from UAE, Luxembourg, Kuwait | कोविड-19 संकट : यूएई, लक्जमबर्ग, कुवैत से पहुंची चिकित्सा सहायता

कोविड-19 संकट : यूएई, लक्जमबर्ग, कुवैत से पहुंची चिकित्सा सहायता

नयी दिल्ली, 11 मई भारत के अनेक हिस्सों के कोविड-19 की दूसरी लहर से गंभीर रूप से प्रभावित होने के बीच संयुक्त अरब अमीरात, लक्जमबर्ग, कुवैत जैसे देशों से चिकित्सा सहायता के रूप में ऑक्सीजन सांद्रक, तरल ऑक्सीजन, वेंटीलेंटर, दवा सहित चिकित्सा सहायता आने का सिलसिला जारी है ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे समग्र सामरिक संबंधों को और गहरा बनाते हुए । हमारे करीबी सहयोग एवं मित्र यूएई को फैवीपीरावीर की पांच लाख गोलियां भेंट करने के लिये धन्यवाद । ’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे दोस्ताना संबंधों को और गहरा बनाते हुए हम यूरोपीय संघ के अपने सहयोगी लक्जमबर्ग से 58 वेंटीलेटर के भेंट का स्वागत करते हैं ।’’

बागची ने कहा, ‘‘ हम पारंपरिक सहयोगी कुवैत से 60 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन मिलने पर आभारी हैं ।’’

उन्होंने कहा कि कुवैत में भारतीय समुदाय के लोगों से 800 ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन सांद्रक आदि के उदार योगदान की सराहना करते हैं ।

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच दुनिया के कई देशों से मदद पहुंच रही है । संयुक्त अरब अमीरात, इज़राइल, अमेरिका, नीदरलैंड से 10 मई को मिली मदद के तहत 610 वेंटिलेटर / बीआई पीएपी / सीपीएपी, 300 ऑक्सीजन सांद्रक, फैवीपीरावीर के 12600 स्ट्रिप्स शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 crisis: Medical aid arrived from UAE, Luxembourg, Kuwait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे