कोविड-19: सेना ने कार्यालयों में भौतिक उपस्थिति 50 प्रतिशत तक घटाई

By भाषा | Published: April 16, 2021 08:39 PM2021-04-16T20:39:51+5:302021-04-16T20:39:51+5:30

Kovid-19: Army reduced physical presence in offices by 50 percent | कोविड-19: सेना ने कार्यालयों में भौतिक उपस्थिति 50 प्रतिशत तक घटाई

कोविड-19: सेना ने कार्यालयों में भौतिक उपस्थिति 50 प्रतिशत तक घटाई

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल भारतीय सेना ने बताया कि देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण कार्यालयों में उसके कर्मियों की भौतिक उपस्थिति 50 प्रतिशत तक घटा दी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जो कर्मी कार्यालयों में भौतिक रूप से उपस्थित होंगे, उन्हें भीड़ से बचना होगा और कोविड-19 दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।

अधिकारियों ने बताया कि निर्देशों के अनुसार सभी बैठकों और कॉफ्रेंसों का आयोजन जहां तक संभव हो डिजिटल रूप से किया जाना चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई है और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है।

देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Army reduced physical presence in offices by 50 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे