कोविड-19 : वायुसेना ने खाली ऑक्सीजन टैंकर को इंदौर से जामनगर पहुंचाया

By भाषा | Published: April 26, 2021 04:27 PM2021-04-26T16:27:00+5:302021-04-26T16:27:00+5:30

Kovid-19: Air Force transported empty oxygen tanker from Indore to Jamnagar | कोविड-19 : वायुसेना ने खाली ऑक्सीजन टैंकर को इंदौर से जामनगर पहुंचाया

कोविड-19 : वायुसेना ने खाली ऑक्सीजन टैंकर को इंदौर से जामनगर पहुंचाया

इंदौर, 26 अप्रैल मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए वायु सेना का अभियान जारी है। इसके तहत सोमवार को चिकित्सकीय ऑक्सीजन के एक खाली टैंकर को इंदौर से गुजरात के जामनगर पहुंचाया गया।

स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया, "वायुसेना के बड़े मालवाहक और परिवहन विमानों में शुमार सी-17 हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान भरकर इंदौर पहुंचा। इसके जरिये 20 मीट्रिक टन क्षमता के चिकित्सकीय ऑक्सीजन के एक खाली टैंकर को इंदौर से गुजरात के जामनगर भेजा गया।"

एक अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकीय ऑक्सीजन टैंकर को सड़क मार्ग इंदौर से जामनगर पहुंचने में आमतौर पर करीब 20 घंटे का समय लगता है, जबकि वायुसेना के विमान से यह घंटे भर में ही वहां पहुंच रहा है। इस तरह वायुसेना के अभियान से इंदौर में ऑक्सीजन की जल्द आपूर्ति हो पा रही है।

उन्होंने बताया कि जामनगर के एक संयंत्र से चिकित्सकीय ऑक्सीजन भरवाने के बाद टैंकर सड़क मार्ग से इंदौर लौट रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन से भरे टैंकर की ढुलाई सैन्य विमानों से नहीं की जाती क्योंकि इस गैस को ज्वलनशील माना जाता है और इससे जहाज को खतरा हो सकता है।

इंदौर में महामारी के खिलाफ वायुसेना की मुहिम 23 अप्रैल से ऐसे वक्त शुरू हुई, जब जिले में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी से मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,03,592 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,106 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Air Force transported empty oxygen tanker from Indore to Jamnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे