कोविड-19 : करीब 82.4 फीसदी बुजुर्ग स्वास्थ्य चिंता मुद्दों से जूझ रहे हैं

By भाषा | Published: May 13, 2021 09:56 PM2021-05-13T21:56:34+5:302021-05-13T21:56:34+5:30

Kovid-19: About 82.4% of the elderly are struggling with health issues | कोविड-19 : करीब 82.4 फीसदी बुजुर्ग स्वास्थ्य चिंता मुद्दों से जूझ रहे हैं

कोविड-19 : करीब 82.4 फीसदी बुजुर्ग स्वास्थ्य चिंता मुद्दों से जूझ रहे हैं

नयी दिल्ली, 13 मई कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण करीब 82.4 फीसदी बुजुर्ग स्वास्थ्य चिंताओं से जूझ रहे हैं। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है।

पिछले एक महीने में पांच हजार से अधिक बुजुर्गों पर यह अध्ययन किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,62,727 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,37,03,665 हो गई। वहीं 4120 लोगों की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या 2,58,317 हो गई है।

गैर सरकारी संगठन ‘एजवेल फाउंडेशन’ की तरफ से कराए गए अध्ययन में यह भी पाया गया कि करीब 70.2 फीसदी बुजुर्ग अनिद्रा, खराब सपने आने से पीड़ित हैं।

अध्ययन में कहा गया, ‘‘यह पता चला कि बुजुर्गों में स्वास्थ्य चिंताएं, अनिद्रा, डर, हताशा, चिड़चिड़ापन, तनाव, बुरे सपने आना, खालीपन की भावना, वायरस से पीड़ित होने की आशंका, भूख की कमी और अनिश्चित भविष्य से जुड़ी चिंता जैसी समस्याएं आ रही हैं।’’

गैर सरकारी संगठन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘‘आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला कि करीब 82.4 फीसदी बुजुर्ग पिछले एक महीने से कोविड-19 के बढ़ते मामलों और आसपास हो रही मौत की घटनाओं के कारण स्वास्थ्य चिंताओं का सामना कर रहे हैं।’’

पिछले महीने यह भी पाया गया कि करीब 63 फीसदी बुजुर्गों में अकेलेपन या सामाजिक अलगाव के कारण निराशा के लक्षण हैं और 63.3 फीसदी बुजुर्गों ने तनाव की शिकायत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: About 82.4% of the elderly are struggling with health issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे