लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 : केरल में 3,795 नये मामले, ओडिशा में दो मरीजों की मौत, तमिलनाडु में 681 नये मरीज

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:18 IST

Open in App

तिरुवनंतपुरम/भुवनेश्वर/चेन्नई/हैदराबाद, 11 दिसंबर केरल में शनिवार को कोविड-19 के 3,795 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,78,999 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 245 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 42,824 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

मौत के नए मामलों में 195 ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 50 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,308 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,08,764 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38,583 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 681 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 543 जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 58,344 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,61,939 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,514 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

वहीं, ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 173 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,51,414 हो गयी। नये संक्रमितों में 21 बच्चे और किशोर भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,433 हो गयी है। बालासोर और बारगढ़ जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। खुर्दा जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 86 नये मामले सामने आए। इसके बाद मयूरभंज में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नये मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 1,796 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,41,132 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 205 मरीज ठीक हुये।

राज्य में 57,269 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 0.30 प्रतिशत है। ओडिशा में अब तक करीब 1.74 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

इस बीच, तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 681 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,34,715 हो गयी जबकि संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,599 पर पहुंच गयी।

तमिलनाडु के राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 719 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,90,346 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,770 हो गयी है।

संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 120 जबकि कोयम्बटूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान 1,02,414 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5,53,94,861 नमूनों की जांच की गई है।

वहीं, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 188 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,78,142 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,005 हो गई।

तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 193 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,70,246 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 78 नए मामले सामने आए। इसके बाद हनुमाकोंडा जिले में 21 जबकि करीमनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,891 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 35,978 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,89,91,423 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.83 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.59 प्रतिशत बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: बिहार चुनाव पर मनोज झा की दो टूक, फ्री स्कीम से बिगड़ रहा चुनावी संतुलन

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

क्रिकेटIPL ऑक्शन में इतिहास रचते कैमरन ग्रीन, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

क्राइम अलर्टMaharashtra: नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

भारत अधिक खबरें

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर