कोविड-19: केरल में 3,742, नगालैंड में दो और जम्मू-कश्मीर में 43 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: February 8, 2021 20:56 IST2021-02-08T20:56:18+5:302021-02-08T20:56:18+5:30

कोविड-19: केरल में 3,742, नगालैंड में दो और जम्मू-कश्मीर में 43 नए मामले सामने आए
तिरुवनंतपुरम/कोहिमा/श्रीनगर, आठ फरवरी कोविड-19 के सोमवार को केरल में 3,742, नगालैंड में दो और जम्मू-कश्मीर में 43 नए मामले सामने आए हैं।
केरल में राज्य सचिवालय के विभिन्न विभागों के कम से कम 65 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं और सोमवार को 16 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,72,180 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 3,883 पर पहुंच गई है।
कई कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने वित्त विभाग समेत प्रशासनिक परिसर के कुछ खंडों में कर्मचारियों की संख्या आधी करने के निर्देश दिये हैं। सोमवार को 5,959 लोग संक्रमण मुक्त हुए और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 9,02,627 हो चुकी है। अभी 65,414 मरीजों का इलाज चल रहा है।
नगालैंड में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,160 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री एस पांग्नेयू ने यह जानकारी दी।
नगालैंड राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉक्टर डेनिस हांगसिंग ने बताया कि सोमवार को 11 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,837 हो गई। यहां 84 मरीजों का उपचार चल रहा है और मृतकों की संख्या 88 है।
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,952 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। श्रीनगर में सबसे ज्यादा 20 मामले सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 1,944 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।