वीडियो: कोटा में छात्र की छठी मंजिल से गिरकर मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हादसा
By विनीत कुमार | Published: February 3, 2023 08:39 PM2023-02-03T20:39:24+5:302023-02-03T20:44:21+5:30
राजस्थान के कोटा से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, छठी मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई। पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है।

कोटा में छात्र की छठी मंजिल से गिरकर मौत (फोटो- वीडियो ग्रैब)
कोटा: राजस्थान में कोटा के जवाहर नगर इलाके में एक छात्रावास की छठी मंजिल से गिरकर पश्चिम बंगाल के 20 साल के छात्र की मौत हो गयी। वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहा था। छात्र कैसे बालकनी से नीचे गिरा, यह पूरा वाकया सीसीटीवी में भी कैद हो गया है।
बहरहाल, पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। हादसे को लेकर अन्य छात्र भी हॉस्टल प्रशासन पर नाराजगी जता रहे हैं। मृतक छात्र की पहचान ईशांशु भट्टाचार्य के तौर पर हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एक बालकनी जैसे दिखने वाले हिस्से में चार छात्र खड़े हैं। कुछ देर बाद सभी जाने की तैयारी करते हैं। ईशांशु भी बाहर निकलने के लिए अपने चप्पल पहनने लगता है जो बालकनी पर लगे जालीनुमा खिड़की के पास रखे थे। एक जाली टूट हुई थी, जिसका सहारा ईशांशु चप्पल पहनने के लिए लेता है, और वह नीचे गिर जाता है।
Breaking News: Coaching student dies after falling from sixth floor of hostel in Rajasthan's Kota.
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) February 3, 2023
The net was broken, he fallen out when he was trying to put on his slippers by standing with the support of net.
Heart-wrenching !#Rajasthan#Kotapic.twitter.com/nZixPXwNfj
सर्किल अधिकारी (सीओ) अमर सिंह ने बताया कि गिरने के बाद मौके पर ही ईशांशु की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी का रहने वाला भट्टाचार्य पिछले साल अगस्त में कोटा आया था और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
अमर सिंह ने कहा कि भट्टाचार्य अपने छात्रावास के तीन साथियों के साथ इमारत की छठी मंजिल की बालकनी में खड़ा बात कर रहा था। उन्होंने कहा कि आधी रात के आसपास, जब वे अपने कमरे में वापस जा रहे थे, तो भट्टाचार्य अपना संतुलन खो बैठा और गिर गया। अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।