Kolkata Rape-Murder: विरोध प्रदर्शन के बीच RG कर मेडिकल कॉलेज में हिंसा, भीड़ ने की आगजनी और जमकर तोड़फोड़
By आकाश चौरसिया | Published: August 15, 2024 07:57 AM2024-08-15T07:57:34+5:302024-08-15T08:10:02+5:30
Kolkata Rape-Murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अचानक भीड़ घुसी और फिर जिसको जो मिला उससे डॉक्टरों को पीटा है। यही नहीं आधी रात को भीड़ ने आगजनी और जमकर तोड़फोड़ की।
Kolkata Rape-Murder: पश्चिम बंगाल की राजधानी में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में हजारों की संख्या में महिलाओं ने बुधवार आधी रात को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस बीच घटनास्थल पर धरना दे रहें डॉक्टरों पर बाहर से आई एक भीड़ ने हमला कर दिया और यही नहीं जो मिला उसे पीटा, गाड़ियां तोड़ीं और पोस्टर को भी फाड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला।
दूसरी ओर आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विरोध प्रदर्शन ने उस समय नाटकीय मोड़ ले लिया जब बाहरी लोगों के एक समूह ने जबरन अस्पताल परिसर में प्रवेश किया। फिर कुछ अज्ञात युवकों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की। उन्होंने कथित तौर पर फर्नीचर तोड़ दिये और मीडियाकर्मियों पर हमला किया।
कोलकाता के कई स्थानों सहित राज्य के छोटे शहरों और बड़े शहरों के प्रमुख इलाकों में विरोध प्रदर्शन रात 11:55 बजे शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए कहा, ‘‘हमें न्याय चाहिए’’। राज्य के अनेक जगहों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की खबर सामने आ रही हैं।
A hospital is a place of healing, not a battleground. Last night, RG Kar Medical College's emergency ward was mobbed, putting patients at risk. Vandalizing hospital property is a disgrace and not the justice we seek. Kolkata, we must do better. #JusticeForMoumitapic.twitter.com/8RcV5asw46
— Joyeeta Roy (@iamjoyeetaroy) August 14, 2024
बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच भीड़ ने परिसर में प्रदर्शन स्थल, वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ की।
SOS 🛑 EMERGENCY! ;#BengalHorror
— Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) August 14, 2024
Avg 100-200 Goons of MOB are attacking in #RGKAR MEDICAL COLLEGE
Several Doctors have trapped .
Worrisome condition in #kolkata@KolkataPolice@MamataOfficial#RGKAR@PMOIndia@narendramodi#JusticeForMoumitapic.twitter.com/v46jr9Bygx
#WATCH | A trainee doctor at RG Kar Medical College and Hospital, Hasan Mushtaq says, "We were to leave at 11 PM for a protest march (from the protesting site). But, there was a group of people outside the campus, they were raising the slogan - 'We want justice', but they weren't… https://t.co/NroDxzzKqppic.twitter.com/MugnkDjmKu— ANI (@ANI) August 14, 2024
#WATCH | A trainee doctor at RG Kar Medical College and Hospital, Hasan Mushtaq says, "We were to leave at 11 PM for a protest march (from the protesting site). But, there was a group of people outside the campus, they were raising the slogan - 'We want justice', but they weren't… https://t.co/NroDxzzKqppic.twitter.com/MugnkDjmKu— ANI (@ANI) August 14, 2024
अब इस मामले की जांच सीबीआई की एक स्पेशल टीम करने के लिए कोलकाता पहुंच गई और उसने तफ्तीश भी शुरू कर दी है। ज्वाइंट डायरेक्टर के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और मेडिकल टीम भी शामिल है। जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। मुख्य आरोपी को सीबीआई को कोलकाता पुलिस ने सौंप दिया है।