Kolkata Rape-Murder: विरोध प्रदर्शन के बीच RG कर मेडिकल कॉलेज में हिंसा, भीड़ ने की आगजनी और जमकर तोड़फोड़

By आकाश चौरसिया | Published: August 15, 2024 07:57 AM2024-08-15T07:57:34+5:302024-08-15T08:10:02+5:30

Kolkata Rape-Murder: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अचानक भीड़ घुसी और फिर जिसको जो मिला उससे डॉक्टरों को पीटा है। यही नहीं आधी रात को भीड़ ने आगजनी और जमकर तोड़फोड़ की।

Kolkata Rape-Murder Mob entered RG Kar Medical College at midnight beaten doctors rampant vandalism | Kolkata Rape-Murder: विरोध प्रदर्शन के बीच RG कर मेडिकल कॉलेज में हिंसा, भीड़ ने की आगजनी और जमकर तोड़फोड़

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsआरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के बीच घुसी भीड़तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को पीटाफिलहाल मामला सीबीआई को हाईकोर्ट के आदेश पर कोलकाता पुलिस ने सौंप दिया

Kolkata Rape-Murder: पश्चिम बंगाल की राजधानी में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में हजारों की संख्या में महिलाओं ने बुधवार आधी रात को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस बीच घटनास्थल पर धरना दे रहें डॉक्टरों पर बाहर से आई एक भीड़ ने हमला कर दिया और यही नहीं जो मिला उसे पीटा, गाड़ियां तोड़ीं और पोस्टर को भी फाड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला।

दूसरी ओर आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विरोध प्रदर्शन ने उस समय नाटकीय मोड़ ले लिया जब बाहरी लोगों के एक समूह ने जबरन अस्पताल परिसर में प्रवेश किया। फिर कुछ अज्ञात युवकों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की। उन्होंने कथित तौर पर फर्नीचर तोड़ दिये और मीडियाकर्मियों पर हमला किया। 

कोलकाता के कई स्थानों सहित राज्य के छोटे शहरों और बड़े शहरों के प्रमुख इलाकों में विरोध प्रदर्शन रात 11:55 बजे शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए कहा, ‘‘हमें न्याय चाहिए’’। राज्य के अनेक जगहों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की खबर सामने आ रही हैं।

बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच भीड़ ने परिसर में प्रदर्शन स्थल, वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ की।

अब इस मामले की जांच सीबीआई की एक स्पेशल टीम करने के लिए कोलकाता पहुंच गई और उसने तफ्तीश भी शुरू कर दी है। ज्वाइंट डायरेक्टर के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और मेडिकल टीम भी शामिल है। जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। मुख्य आरोपी को सीबीआई को कोलकाता पुलिस ने सौंप दिया है।

Web Title: Kolkata Rape-Murder Mob entered RG Kar Medical College at midnight beaten doctors rampant vandalism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे