Kolkata murder case: 17 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेजे गए आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के SHO

By भाषा | Published: September 15, 2024 07:34 PM2024-09-15T19:34:08+5:302024-09-15T19:35:04+5:30

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें 17 सितंबर तक तीन दिन के लिए उनकी हिरासत मिली है। अब दोनों से एक साथ पूछताछ की जाएगी। दोनों ने आरजी कर मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’

Kolkata murder case RG Kar's ex-principal Sandip Ghosh, Tala police station SHO sent to CBI custody till September 17 | Kolkata murder case: 17 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेजे गए आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के SHO

Kolkata murder case: 17 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेजे गए आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के SHO

Highlightsमामले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार शाम मंडल को गिरफ्तार किया था और घोष के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप भी जोड़ा था।घोष फिलहाल आरजी कर अस्पताल से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ताला थाना क्षेत्र में स्थित है।

कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और ताला थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को कोलकाता की एक अदालत ने रविवार को 17 सितंबर तक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घोष और मंडल दोनों को इस सरकारी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी ने यहां एक अदालत में पेश किया।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें 17 सितंबर तक तीन दिन के लिए उनकी हिरासत मिली है। अब दोनों से एक साथ पूछताछ की जाएगी। दोनों ने आरजी कर मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’ मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार शाम मंडल को गिरफ्तार किया था और घोष के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप भी जोड़ा था। घोष फिलहाल आरजी कर अस्पताल से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

अधिकारी के अनुसार, मंडल पर सबूतों से छेड़छाड़, प्राथमिकी दर्ज करने में देरी और अन्य संबंधित अपराध करने के भी आरोप हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ताला थाना क्षेत्र में स्थित है। शनिवार को सीबीआई अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान ‘‘संतोषजनक जवाब देने में विफल रहने’’ के बाद थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सीबीआई ने अदालत में दावा किया कि ‘‘इसमें बड़ी साजिश हो सकती है’’ और घोष तथा मंडल दोनों ने इस अपराध में ‘‘महत्वपूर्ण भूमिका’’ निभाई थी। एजेंसी ने कहा कि मंडल को डॉक्टर की मौत के बारे में नौ अगस्त को सुबह करीब 10 बजे सूचना दी गई, लेकिन प्राथमिकी रात करीब 11 बजे दर्ज की गई। इसने अदालत में कहा कि दोनों ने ‘‘घटना को कमतर दिखाने’’ के साथ-साथ जघन्य अपराध पर ‘‘पर्दा डालने’’ का प्रयास किया था।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि चूंकि यह बलात्कार-हत्या की घटना है, इसलिए पुलिस को शुरू से ही इसे स्वत: संज्ञान मामले के रूप में लेना चाहिए था। सीबीआई ने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में घोष को दो सितंबर को गिरफ्तार किया था। महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। बलात्कार-हत्या मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भाषा नेत्रपाल सुभाष सुभाष

Web Title: Kolkata murder case RG Kar's ex-principal Sandip Ghosh, Tala police station SHO sent to CBI custody till September 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे