मुजफ्फरनगर में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद अगवा बच्चे को छुड़ाया गया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 15:22 IST2021-08-14T15:22:38+5:302021-08-14T15:22:38+5:30

Kidnapped child rescued after encounter with miscreants in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद अगवा बच्चे को छुड़ाया गया

मुजफ्फरनगर में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद अगवा बच्चे को छुड़ाया गया

मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 अगस्त पुलिस ने छह दिन पहले अगवा किए गए सात वर्षीय लड़के को यहां मुठभेड़ के बाद छुड़ा लिया। उसे अलमसपुर गांव से उसके एक रिश्तेदार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अगवा कर लिया था। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ में दोनों ओर के लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने वंश (7) को शुक्रवार शाम को गांव के बाहर स्थित ईंट भट्टे से छुड़वाया। लेकिन इससे पहले मुख्य साजिशकर्ता मोहित और उसके दो साथियों दीपक तथा सुनील कुमार के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीनों आरोपी और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए।

न्यू मंडी थाना प्रभारी अनिल कपरवान के मुताबिक पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि बच्चे को गांव के बाहर ईंट भट्टे में रखा गया है। इसके बाद बच्चे को बचाने के लिए एक दल को भेजा गया।

वंश को छह दिन पहले तब अगवा कर लिया गया था जब वह ट्यूशन जा रहा था। अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता से दस लाख रूपये की फिरौती मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kidnapped child rescued after encounter with miscreants in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे