नाबालिग बच्चे ने पीएफआई की रैली में लगाए भड़काऊ नारे, हिन्दुओं और इसाईयों को कही यह बात, बजरंग दल ने जताया भारी एतराज, पुलिस जांच में जुटी

By आजाद खान | Published: May 23, 2022 03:44 PM2022-05-23T15:44:58+5:302022-05-23T15:52:20+5:30

हालांकि इस नारे के बारे में पीएफआई का कुछ अलग ही कहना है। पीएफआई ने कहा है कि बाहर आए लोगों ने यह भड़काऊ नारे लगाए है।

Kerala Viral Video Minor child raised provocative slogans PFI rally against Hindus Christians police investigation bajrang dal | नाबालिग बच्चे ने पीएफआई की रैली में लगाए भड़काऊ नारे, हिन्दुओं और इसाईयों को कही यह बात, बजरंग दल ने जताया भारी एतराज, पुलिस जांच में जुटी

नाबालिग बच्चे ने पीएफआई की रैली में लगाए भड़काऊ नारे, हिन्दुओं और इसाईयों को कही यह बात, बजरंग दल ने जताया भारी एतराज, पुलिस जांच में जुटी

Highlightsकेरल में इस्लामिक संगठन पीएफआई की रैली में भड़काऊ नारे लगे हैं। इस नारे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

Kerala PFI Rally Viral Video:केरल के आलप्पूझा में शनिवार को हुई एक रैली में एक छोटे बच्चे द्वारा भड़काऊ नारे लगाने का मामला सामने आया है। इस नारे का एक वीडियो भी है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चा हिन्दुओं और इसाईयों के खिलाफ नारा लगाता दिख रहा है।  यह रैली इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस रैली में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमा सलाम भी शामिल था। बताया जा रहा है कि पीएफआई द्वारा 'सेव द रिपब्लिक' अभियान की शुरुआत 20 जनवरी 2022 को हुई थी जो 15 अगस्त 2022 तक चलेगा। 

नारे में क्या कहा गया

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि पीएफआई के इस रैली में एक छोटा बच्चा अपने पिता के कंधे पर बैठे हुए नारा लगा रहा है। नारे में वह हिन्दुओं और इसाईयों को टारगेट करते हुए कह रहा है, 'अपने घर पर चावल, फूल और अंतिम संस्कार के सारे समान का इंतजाम करके रखो, कुछ भी मत भूलना, कुछ भी मत भूलना, तुम्हारा काल बनकर हम तुम्हारे पास आ रहे हैं।' इंडिया टीवी के एक खबर के मुताबिक, इस रैली में यह भी नारा लगा था। 

रैली में बच्चे को कहते हुए देखा गया, 'हम बाबरी और ज्ञानव्यापी दोनों में एक दिन सजदा जरूर करेंगे, इंशाअल्लाह, संघियों तुम इस बात को समझ लो।" इस खबर में यह नारा लगे का भी दावा किया गया है। नारे में कहा गया है, "ना हम पाकिस्तान जाएंगे और न ही बांग्लादेश जाएंगे, इसी देश की 6 फीट जमीन में ही दफन होंगे,लेकिन संघियों तुम ये याद रखना हम मिटने से पहले तुम्हें मिटाकर जाएंगे।' यहां वीडियो देखें। 

पुलिस जुटी जांच में

मामले में केरल पुलिस का कहना है कि उसे इस वीडियो की खबर रविवार को मिली है और वे इसकी जांच कर रहे हैं। हालांकि पीएफआई ने अपनी बयान में कहा है कि उन्होंने इस आंदोलन के लिए एक पहले से सेट नारे ही केवल लगाए थे। उन लोगों ने आगे कहा कि कुछ अन्य वर्कर्स द्वारा यह भड़काऊ नारे लगाए गयए थे जो रास्ते में रैली में शामिल हुए थे। 

इस बात की खबर मिलने पर संगठन के वल्टियरों ने उन लोगों को ऐसे नारे लगाने के लिए रोका भी था। इंडिया टीवी के हवाले से यह खबर चली है कि इस रैली का विरोध बजरंग दल के नेताओं ने की थी और इसके आयोजन पर रोक लगाने की मांग भी की थी। हालांकि इस रैली के जवाब में बजरंग दल के लोगों ने आलप्पूझा में शनिवार की सुबह एक शौर्य मार्च भी निकाला था।
 

Web Title: Kerala Viral Video Minor child raised provocative slogans PFI rally against Hindus Christians police investigation bajrang dal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे