Coronavirus Updates: केरल में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज मिले 2,748 नए मामले

By रुस्तम राणा | Updated: December 21, 2021 19:21 IST2021-12-21T19:21:04+5:302021-12-21T19:21:04+5:30

मंगलवार को केरल में कोविड-19 के 2,748 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके साथ ही 3,202 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं।

Kerala reports 2,748 new cases, 33 deaths and 3,202 recoveries today | Coronavirus Updates: केरल में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज मिले 2,748 नए मामले

मंगलवार को केरल में कोविड-19 के 2,748 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है।

Highlightsकेरल में आज 33 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुईराज्य में 3,202 मरीज कोरोना संक्रमण से हुए ठीक

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच यह वायरस एकबार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। मंगलवार को केरल में कोविड-19 के 2,748 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है। इसके साथ ही 3,202 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं। दक्षिणी राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 28,035 है। इस जानलेवा वायरस से अब तक राज्य में 45,155 मौते हो चुकी हैं। केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य में हुई मौतों के इन आंकड़ों में 200 मौतों को जोड़ा गया।

वहीं कोरोना के दैनिक मामलों में रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी के बीच राज्य की 75 प्रतिशत आबादी को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सुश्री जॉर्ज ने बताया राज्य की 75 प्रतिशत आबादी को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं और इसका अर्थ है कि 2,00,32,229 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरा हो चुका है। राज्य में 2,60,09,703 लोगों को कोराना की पहली वैक्सीन लग चुकी हैं और यह आंकड़ा 97.38 प्रतिशत है। वहीं 58.98 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज मिल चुकी है।

वहीं राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के 15 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसे देखते हुए। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 102 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1 व्यक्ति की मृत्यु दर्ज़ की गई। इस समय राज्य में कुल 557 सक्रिय मामले हैं। यहां ओमीक्रोन के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। अब तक यहां कोरोना के नए वैरिएंट के 54 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


 

Web Title: Kerala reports 2,748 new cases, 33 deaths and 3,202 recoveries today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे