DHSE Kerala HSE +2 Results 2018: घोषित हुए केरल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, dhsekerala.gov.in पर करें चेक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 10, 2018 12:00 PM2018-05-10T12:00:47+5:302018-05-10T12:00:47+5:30

DHSE Kerala HSE +2 Results 2018: केरल बोर्ड के 12वीं/DHSE (+2) का रिजल्ट आज घोषित हो गया। ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने केरल बोर्ड  10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किया था।

Kerala HSE Results 2018: DHSE declared Kerala Plus Two +2 Result 2018 today at dhsekerala.gov.in | DHSE Kerala HSE +2 Results 2018: घोषित हुए केरल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, dhsekerala.gov.in पर करें चेक

DHSE Kerala HSE +2 Results 2018

केरल, 10 मई: केरल बोर्ड (Kerala Secondary Education Examination Board) के 12वीं/DHSE (+2) का रिजल्ट आज घोषित हो गया। ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (DHSE) ने केरल बोर्ड  10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किया था। बता दें कि रिजल्ट आज तकरीबन 11 बजे घोषित किया गया। रिजल्ट को लेकर छात्र सुबह से उत्सुक थे। साइबर कैफें में छात्रों की भीड़ देखी गई। इससे पहले रिजल्ट को लेकर छात्र और छात्रों के अभिभावक चिंतित दिखे। रिजल्ट घोषित होने का बाद छात्रों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। इस साल लगभग लाखों छात्र परीक्षा में शामिल थे। 

इन स्टेप्स से देखें केरल बोर्ड डीएसएसई बोर्ड 12वीं/DHSE (+2)  2018 के रिजल्ट  

1.  छात्र सबसे पहले अपना Kerala Plus two (+2) Result रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट DHSE Kerala Class 12th Result 2018 का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट (Kerala DHSE 12th / HSE Result 2018) आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट Kerala Board Class 12th HSC Result 2018 की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल डीएसएसई बोर्ड के 12वीं/DHSE (+2) की परीक्षाएं 7 मार्च से 27 मार्च 2018 तक की गई। बता दें कि साल 2017 में डीएसएसई 10वीं का रिजल्ट 5 मई और 12 वीं का रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिया गया था। 2017 में 10वीं का कुल पास प्रतिशत 95% रहा था। जबकि 12वीं का 83 प्रतिशत था। 

केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड  के बारे में 

स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) केरल  भारत सरकार द्वारा आयोजित स्कूल शिक्षा का एक बोर्ड है। बोर्ड इसके साथ संबद्ध स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करता है। उनका मुख्य शैक्षणिक ध्यान चिकित्सा देखभाल, इंजीनियरिंग और टेलीमार्केटिंग पर है। केरल भारत का पहला राज्य है जो 100% साक्षरता दर हासिल करता है। 

English summary :
Kerala DHSE Class 12th Results 2018: Good News for Students who appeared in the Kerala DHSE class 12th/+2 (Plus two) Board Examination. The Kerala Secondary Education Examination Board (DHSE Board) has declared the HSE class 12th or also commonly known as plus 2/+2 Results 2018 today at dhsekerala.gov.in. DHSE class 12th results are now available on official website dhsekerala.gov.in and also on keralaresults.nic.in. Students can check their Kerala class 12th board exam results 2018 online on these official websites dhsekerala.gov.in and keralaresults.nic.in.


Web Title: Kerala HSE Results 2018: DHSE declared Kerala Plus Two +2 Result 2018 today at dhsekerala.gov.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे