केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के. मणि ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: January 9, 2021 18:19 IST2021-01-09T18:19:29+5:302021-01-09T18:19:29+5:30

Kerala Congress (M) leader Jose K. Mani resigned from Rajya Sabha membership | केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के. मणि ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के. मणि ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

कोच्चि, नौ जनवरी केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के. मणि ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विपक्षी यूडीएफ गठबंधन के समर्थन से इस सीट पर जीत हासिल की थी। अब इस बात के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं कि वह एलडीएफ उम्मीदवार के तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

मणि ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू को शुक्रवार को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

केरल कांग्रेस के कद्दावर नेता तथा पूर्व मंत्री के एम मणि के पुत्र जोस ने पलक्कड़ में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने ''राजनीतिक जीवन में नैतिकता कायम रखने'' के लिये इस्तीफा दिया है।

जोस के नेतृत्व वाले धड़े और वरिष्ठ नेताओं के बीच कलह के बाद पार्टी में फूट पड़ गई थी, जिसके बाद केरल कांग्रेस (एम) ने माकपा नीत एलडीएफ से हाथ मिला लिया था।

जोस से जब यह पूछा गया कि क्या वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने का कहा कि अभी उसमें कुछ महीनों का समय है और एलडीएफ तथा पार्टी के साथ चर्चा के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Congress (M) leader Jose K. Mani resigned from Rajya Sabha membership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे