केरल: कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:32 IST2020-12-19T17:32:56+5:302020-12-19T17:32:56+5:30

केरल: कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
पलक्कड़ (केरल), 19 दिसंबर डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने यहां नगर निकाय भवन तक एक विरोध मार्च निकाला और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए कार्यालय भवन में कथित तौर पर जबरन प्रवेश किया। इस सिलसिले में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर निकाय भवन पर राष्ट्र ध्वज भी फहराया था। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के जवाब में ऐसा किया, जिन्होंने ‘जय श्री राम’ लिखा एक विशाल बैनर भवन पर लगा दिया था। हाल ही में यहां हुए स्थानीय निकाय चुनाव में भगवा पार्टी के जीतने पर ऐसा किया गया था।
टीवी चैनलों पर प्रसारित दृश्य के मुताबिक कार्यालय के बाहर एक विरोध सभा हो रही थी और (डीवाइएफआई के) कुछ कार्यकर्ता भवन की दीवार पर चढ़ गए तथा झंडा लगा दिया।
नगर निकाय सचिव की शिकायत के आधार पर पलक्कड़ नगर दक्षिण पुलिस ने भादंसं की धारा 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होना) और कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तहत एक मामला दर्ज किया है।
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि राष्ट्र ध्वज फहराने के सिलसिले में वाम कार्यकर्ताओ के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज किया गया।
वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया है कि डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडे को नीचे लटका दिया था जो राष्ट्र ध्वज का असम्मान और एक दंडनीय अपराध है।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव में जीत मिलने पर बुधवार शाम भाजपा के कुछ कार्यकर्ता एक कथित वीडियो में मलयालम में ‘जय श्री राम’ लिखा एक विशाल बैनर भवन की छत पर लहराते दिखे थे। बैनर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर भी थी।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक और बैनर लहराया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।