केरल विधानसभा चुनाव: भाजपा ने कझाकूतम सीट से शोभा सुंदरन को उम्मीदवार बनाया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 16:54 IST2021-03-17T16:54:03+5:302021-03-17T16:54:03+5:30

Kerala Assembly Election: BJP nominates Shobha Sundaran from Kazhakootam seat | केरल विधानसभा चुनाव: भाजपा ने कझाकूतम सीट से शोभा सुंदरन को उम्मीदवार बनाया

केरल विधानसभा चुनाव: भाजपा ने कझाकूतम सीट से शोभा सुंदरन को उम्मीदवार बनाया

तिरुवनंतपुरम, 17 मार्च केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की तेजतर्रार महिला नेता शोभा सुंदरन को कझाकूतम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने बुधवार को इस संबंध में घोषणा की।

केन्द्रीय मंत्री वी मुरलीधरन को साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया था, जिन्हें करीब सात हजार वोटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

माना जा रहा है कि शोभा एलडीएफ उम्मीदवार और देवस्वओम तथा पर्यटन मंत्री के सुंदरन को कड़ी टक्कर दे सकती हैं, जो एक बार फिर इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। यूडीएफ ने डॉक्टर एसएस लाल को उम्मीदवार बनाया है।

इस बीच भाजपा ने बुधवार को अपने तीन अन्य उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया।

मन्नतवाड़ी (सुरक्षित) सीट से एम पल्लियारा को टिकट दिया गया है। करुणागप्पली से बिट्टी सुधीर जबकि कोल्लम से एम सुनील को उम्मीदवार बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Assembly Election: BJP nominates Shobha Sundaran from Kazhakootam seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे