केजरीवाल को मिला ममता का साथ, बंगाल की सीएम ने कहा- TMC दिल्ली सेवाओं पर विधेयक का राज्यसभा में करेगी विरोध

By रुस्तम राणा | Published: May 23, 2023 05:59 PM2023-05-23T17:59:28+5:302023-05-23T17:59:28+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस एनडीए सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का विरोध करेगी।

Kejriwal Meets Mamata, WB CM Says TMC Will Oppose Bill On Delhi Services In Rajya Sabha | केजरीवाल को मिला ममता का साथ, बंगाल की सीएम ने कहा- TMC दिल्ली सेवाओं पर विधेयक का राज्यसभा में करेगी विरोध

केजरीवाल को मिला ममता का साथ, बंगाल की सीएम ने कहा- TMC दिल्ली सेवाओं पर विधेयक का राज्यसभा में करेगी विरोध

Highlightsममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एनडीए सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का विरोध करेगीउन्होंने इस मुद्दे परे विपक्षी दलों से एक साथ आने का आग्रह कियाकेजरीवाल ने मंगलवार को कोलकोता में बंगाल सीएम से मुलाकात की

कोलकोता: दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण को लेकर केंद्र के साथ चल रही खींचतान में आप को समर्थन देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस एनडीए सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का विरोध करेगी और उन्होंने इस मुद्दे परे विपक्षी दलों से एक साथ आने का आग्रह किया।

बनर्जी ने कोलकाता में बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर-भाजपा दलों का गठबंधन बनाने के लिए कई विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत कर रही हैं। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले, केजरीवाल ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के विपक्षी नेताओं से मिलेंगे कि जब अध्यादेश को बदलने के लिए एक विधेयक पेश हो, तो राज्यसभा में इसे पारित नहीं किया जाए। 

इसी कड़ी में केजरीवाल बुधवार को मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे और 25 मई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे। पिछले हफ्ते, केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण को लेकर केंद्र के साथ आप के चल रहे टकराव में जद (यू) नेता ने उन्हें "पूरा समर्थन" दिया।

Web Title: Kejriwal Meets Mamata, WB CM Says TMC Will Oppose Bill On Delhi Services In Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे