'यौन शोषण केस के बाद पीड़िता को हुआ फायदा, मिल रही हैं फिल्में', पूर्व विधायक के विवादित बयान के बाद केरल में घमासान

By विनीत कुमार | Published: August 12, 2022 07:53 AM2022-08-12T07:53:45+5:302022-08-12T08:01:07+5:30

केरल में 2017 में एक अभिनेत्री के साथ यौन शोषण की घटना को लेकर पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उस घटना के बाद अभिनेत्री को फायदा हुआ और अधिक फिल्में मिलने लगी।

Kearala PC George controversial remark in sexually assault case says survivor now getting more films | 'यौन शोषण केस के बाद पीड़िता को हुआ फायदा, मिल रही हैं फिल्में', पूर्व विधायक के विवादित बयान के बाद केरल में घमासान

'यौन शोषण केस के बाद पीड़िता को हुआ फायदा, मिल रही हैं फिल्में', पूर्व विधायक के विवादित बयान के बाद केरल में घमासान

कोट्टायम (केरल): अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाले पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज एक बार फिर चर्चा में हैं। 2017 में कुछ लोगों द्वारा यौन हमले का शिकार हुईं अभिनेत्री के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिस पर हंगामा मच गया है। पीसी जॉर्ज ने गुरुवार को कहा कि उस घटना के बाद अभिनेत्री को फायदा हुआ है और अधिक फिल्में मिलने लगी।

पीसी जॉर्ज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा पीड़िता के लिए केस में 'सर्वाइवर' शब्द के इस्तेमाल का भी उपहास उड़ाया। उन्होंने कहा, 'पीड़िता को अब कई फिल्में मिल रही हैं...मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे के बाद उसे कोई नुकसान हुआ है। अगर वह घटना सच थी, तो एक महिला के रूप में उन्हें जिंदगी में जो नुकसान हुआ, वह बहुत बड़ा हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि उसे अन्य क्षेत्रों में लाभ मिला है।'

पीसी जॉर्ज ने उन पत्रकारों की भी आलोचना की जिन्होंने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी भद्दी टिप्पणी पर सवाल उठाया।

पीड़िता पर अपमानजनक टिप्पणी करते रहे हैं पीसी जॉर्ज

पूर्व विधायक ने पहले भी पीड़िता के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी किया है। वे इस यौन उत्पीड़न मामले के आठवें आरोपी अभिनेता दिलीप का खुले तौर पर समर्थन भी करते नजर आए हैं। जॉर्ज को हाल ही में एक यौन उत्पीड़न मामले में और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए गिरफ्तार किया गया था।

तीन दशकों से अधिक समय तक पुंजार (Poonjar) से विधायक रहे पीसी जॉर्ज को पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में बड़ा झटका लगा था। उन्हें एलडीएफ उम्मीदवार से भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

बहरहाल, यौन उत्पीड़न केस की बात करें तो पुलिस के अनुसार पीड़िता ने मलयालम के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री के साथ यौन उत्पीड़न की घटना 17 फरवरी, 2017 की रात को हुई थी। आरोपी जबरन अभिनेत्री की कार में घुस गए और बंधक बनाकर दो घंटे तक कथित तौर पर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद वे वहां से भाग गए।

अभिनेत्री को ब्लैकमेल करने के लिए पूरे वाकये का वीडियो भी आरोपियों ने बना लिया था। मामले में 10 आरोपी हैं और पुलिस ने शुरुआत में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बाद में दिलीप को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था।

Web Title: Kearala PC George controversial remark in sexually assault case says survivor now getting more films

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे