सिद्धू ने करतारपुर जाने के लिए विदेश मंत्री को लिखा पत्र, कहा- पाकिस्तान सरकार ने बुलाया है

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 2, 2019 16:13 IST2019-11-02T15:59:09+5:302019-11-02T16:13:57+5:30

सिद्धू ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति विदेश मंत्री से मांगी है।

Kartarpur Corridor: Navjot Sidhu writes to S Jaishankar requesting permission to visit Pakistan | सिद्धू ने करतारपुर जाने के लिए विदेश मंत्री को लिखा पत्र, कहा- पाकिस्तान सरकार ने बुलाया है

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेता और पंजाब की अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर भारत सरकार से पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है। सिद्धू ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति विदेश मंत्री से मांगी है।

कांग्रेस नेता और पंजाब की अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर भारत सरकार से पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है। सिद्धू ने विदेश मंत्री एस जय शंकर में पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी है।

सिद्धू ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति विदेश मंत्री से मांगी है। सिद्धू ने पत्र में यह भी बताया है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से उन्हे आमंत्रण प्राप्त हुआ है। 


बता दें 9 नवंबर को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन होना है। सिद्धू ने पत्र के मजमून में लिखा, ''एक विनम्र सिख होने के नाते मेरी यह खुशकिस्मती होगी कि मैं इस महान ऐतिहासिक अवसर पर हमारे महान गुरु बाबा नानक के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर पाऊं और अपनी जड़ से जुड़ पाऊं।''

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान की अपनी पिछली यात्रा को लेकर काफी विवादों में रह चुके हैं। एक वीडियो में पाकिस्तानी सैन्य जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलते नजर आए थे। इस पर सिद्धू ने सफाई दी थी कि बाजवा ने करतारपुर पर बात करते हुए उन्हें गले लगा लिया था। सिद्धू दरअसल, पाक पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे। 

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार (1 नवंबर) को ट्वीट कर करतारपुर गलियारे को लेकर भारतीय श्रद्धालुओं का जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत से तीर्थयात्रा के लिए करतारपुर आने वाले सिखों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, केवल पहचान पत्र की जरूरत होगी। उन्हें 10 दिन पहले पंजीकरण कराने की आवश्यकता भी नहीं है। उनसे गुरु जी की 550वीं जयंती और उद्घाटन समारोह पर कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।’’

Web Title: Kartarpur Corridor: Navjot Sidhu writes to S Jaishankar requesting permission to visit Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे